05 DECFRIDAY2025 3:59:29 PM
Nari

विधवाओं की सूनी मांग का बदला है ‘ऑपरेशन सिंदूर', पीएम ने चुना था ये नाम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 May, 2025 10:39 AM
विधवाओं की सूनी मांग का बदला है ‘ऑपरेशन सिंदूर', पीएम ने चुना था ये नाम

नारी डेस्क:  पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुना। सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी जिनमें सभी पुरुष थे और अनेक मृतकों की पीड़ित पत्नियों को ध्यान में रखते हुए जवाबी अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर' नाम सबसे मुफ़ीद समझा गया। 


यह भी पढ़ें: अपने लाल को खो चुकी विनय नरवाल की मां का संदेश
 

आतंकवादियों ने जिस तरह सुहाग को उजाड़ा, ये ऑपरेशन उसका प्रतीकात्मक बदला भी है और चेतावनी भी।  “ऑपरेशन सिंदूर” नाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मौत का बदला लेने के भारत के संकल्प को दिखाता है। ये भी आश्वस्त करता है कि अब सभी के सिंदूरों को महफूज रखा जाएगा, उस पर आंच नहीं आने दी जाएगी। 


यह भी पढ़ें: "मेरी पति को मिल गई सच्ची श्रद्धांजलि..." 
 

गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए। 
 

Related News