हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्सों की बात करें तो वे निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल करती है। डॉक्टर के साथ नर्से भी मरीज के इलाज में अपनी जी जान लगा देती है। शायद इसी लिए डॉक्टर के बाद नर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। वहीं पिछले साल से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की जान बचाने में नर्सों का भी बेहद योगदान है। वे इस संकट की घड़ी में अपनी मेहनत, हौंसले से मरीजों की देखभाल कर रही है। वहीं कई नर्से तो अपनी ड्यूटी व फर्ज की खातिर अपने परिवार से भी दूर रह रही है। ऐसे में आज यानी नर्स डे के खास अवसर पर नर्सों को विश व धन्यवाद करने के साथ आप उनके लिए थीम केक भी ले जा सकती है। जैसे की सभी जानते हैं कि आजकल हर पार्टी, फंक्शन व दिन के हिसाब से थीम केक मिलते हैं।
तो चलिए आज हम आपको नर्स डे स्पेशल के दिखाते हैं। इसतरह आप अपनी नर्स दोस्त, रिश्तेदार या किसी के लिए भी ये थीम केक चुन सकती है।
नर्स डे का दिन खास बनाने के लिए छोटा सा कपकके भी अच्छा लगेगा, जिसके ऊपर नर्स की कैप बनी हो।
आप चाहे तो इस तरह का केक भी चूज सकती है।
नर्स ड्रे व स्टेथोस्कोप के डिजाइन वाला केक भी आपकी फ्रेंड को पसंद आएगा।
केक के ऊपर धन्यवाद के लिए मैसेज लिखना भी सही रहेगा।
नर्स डे विश करने के लिए ऐसा केक परफेक्ट रहेगा।
नर्सों के काम आने वाले सामान से केक डेकोरेट करना अच्छा आइडिया रहेगा।
इस तरह दवाई,इंजेक्शन वाला केक भी सुंदर लगेगा।