22 DECSUNDAY2024 11:30:05 PM
Nari

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021: इन स्पेशल केक से करें Nurses का धन्यवाद

  • Edited By neetu,
  • Updated: 12 May, 2021 04:58 PM
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2021: इन स्पेशल केक से करें Nurses का धन्यवाद

हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्सों की बात करें तो वे निस्वार्थ भाव से मरीजों की देखभाल करती है। डॉक्टर के साथ नर्से भी मरीज के इलाज में अपनी जी जान लगा देती है। शायद इसी लिए डॉक्टर के बाद नर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। वहीं पिछले साल से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की जान बचाने में नर्सों का भी बेहद योगदान है। वे इस संकट की घड़ी में अपनी मेहनत, हौंसले से मरीजों की देखभाल कर रही है। वहीं कई नर्से तो अपनी ड्यूटी व फर्ज की खातिर अपने परिवार से भी दूर रह रही है। ऐसे में आज यानी नर्स डे के खास अवसर पर नर्सों को विश व धन्यवाद करने के साथ आप उनके लिए थीम केक भी ले जा सकती है। जैसे की सभी जानते हैं कि आजकल हर पार्टी, फंक्शन व दिन के हिसाब से थीम केक मिलते हैं। 

 

तो चलिए आज हम आपको नर्स डे स्पेशल के दिखाते हैं। इसतरह आप अपनी नर्स दोस्त, रिश्तेदार या किसी के लिए भी ये थीम केक चुन सकती है। 

PunjabKesari

नर्स डे का दिन खास बनाने के लिए छोटा सा कपकके भी अच्छा लगेगा, जिसके ऊपर नर्स की कैप बनी हो। 

PunjabKesari

आप चाहे तो इस तरह का केक भी चूज सकती है।

PunjabKesari

नर्स ड्रे व स्टेथोस्कोप के डिजाइन वाला केक भी आपकी फ्रेंड को पसंद आएगा। 

PunjabKesari

केक के ऊपर धन्यवाद के लिए मैसेज लिखना भी सही रहेगा। 

PunjabKesari

नर्स डे विश करने के लिए ऐसा केक परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

नर्सों के काम आने वाले सामान से केक डेकोरेट करना अच्छा आइडिया रहेगा। 

PunjabKesari

इस तरह दवाई,इंजेक्शन वाला केक भी सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Related News