23 DECMONDAY2024 3:03:50 AM
Nari

नोएडा की सोनू सूद! 12 साल की बच्ची ने 3 प्रवासी मजदूरों को अपनी गुल्लक के पैसों से भेजा घर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Jun, 2020 10:34 AM
नोएडा की सोनू सूद! 12 साल की बच्ची ने 3 प्रवासी मजदूरों को अपनी गुल्लक के पैसों से भेजा घर

कोरोनावायरस का कहर जारी है ऐसे में प्रवासी मजदूरों की मदद भी जारी है। सोनू सूद लगातार उनके लिए काम कर रहें हैं और उन्हें हर संभव प्रयास से घर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अगर स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं तो वहीं दूसरी ओर आम लोग भी इस मदद से पीछे नहीं हट रहे हैं ऐसे में नोएडा की 12 साल की छात्र मदद के लिए आगे आई है। 

12 साल की छात्र ने मजदूरों को पहुंचाया घर

12 साल की इस बच्ची का नाम निहारिका द्विवेदी है जो कि नोएडा की रहने वाली है। निहारिका ने अपनी बचत से 48 हजार रूपए की मदद कर तीव प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से  उनके घर पहुंचाया। निहारिका ने ये 48 हजार रूपए अपने पिगी बैंक में बचाकर रखे थे।

समाज ने हमें बहुत कुछ दिया

अपनी मदद पर निहारिका कहती हैं समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और हमारा भी ये फर्ज बनता है कि हम भी इस संकट की घड़ी में समाज को कुछ वापिस करें।

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर की सहारना

निहारिका की इस मदद पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि इस छोटी उम्र में ऐसी संवेदनशीलता के लिए निहारिका बिटिया का आभार। आपके उज्जवल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

Related News