23 APRTUESDAY2024 7:39:17 PM
Nari

मिस यूनिवर्स 2018ः भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं नेहल चुडासमा

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 12 Dec, 2018 02:09 PM
मिस यूनिवर्स 2018ः भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं नेहल चुडासमा

मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करना देश के लिए गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के देशों की सुंदरियां अपने-अपने राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। इर बार भारत की तरफ से नेहल चुडासमा मिस यूनिवर्स 2018 की प्रतियोगिता में हिस्से ले रही हैं। बता दें कि थाईलैंड में इसका आयोजन चल रहा है और नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड भी हो चुका है।

PunjabKesari, Nehal

नेहल के कॉलेज में रखी गई प्रार्थना

मुबंई की रहने वाली गुजराती परिवार में पली-बढ़ी 21 साल की नेहल की जीत को लेकर प्रर्थना की जा रही है। उनके कालेज ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स में की गई प्रार्थना की गई। जिसके लिए नेहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके लिए धन्यवाद भी किया। 
 

 

 

2000 में लारा दत्ता ने जीता था यह खिताब

हर किसी की इस बार नेहल से बहुत उम्मीद है और नेहल के फैन्स भी खिताब जीतने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रतियोगिता जीतने वाली सुंदरी को पिछली बार यानि 2017 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर चुकी साउथ अफ्रीका की Demi-Leigh Nel-Peters ताज पहनाएगी। भारत के लिए यह प्रतियोगिता बहुत अहमियत रखती है क्योंकि पिछली बार भारत ने साल 2000 यह खिताब जीता था जिसमें लारा दत्ता को साइप्रस में विजेता का ताज पहनाया गया था।
 
 

Related News