
नारी डेस्क: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आई है। फेमस सिंगर नेहा कककड़ की बहन सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री में हलचल मच गई। पोस्ट के जरिेए उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से रिश्ता खत्म करने की बात कही। सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उसमें उन्होंने कहा कि अब उनका अपने भाई और बहन से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ये फैसला उन्होंने इमोशनल पेन और निराशा के कारण लिया है। हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं बताया कि ऐसा क्या हुआ जिससे बात इतनी बिगड़ गई।

कक्कड़ परिवार की तिकड़ी रही है फेमस
नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़, तीनों ही गायिकी से जुड़े हैं और लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। तीनों ने साथ में कई गाने गाए हैं और स्टेज पर भी साथ नजर आए हैं। ‘माइलों का सफर’ और ‘बाबू जी ज़रा धीरे चलो’ जैसे गाने काफी हिट रहे हैं। नेहा और टोनी आज बॉलीवुड के बड़े सिंगर हैं और सोनू भी अपनी अलग आवाज़ और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो कई रियलिटी शो की जज भी रह चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुला रिएक्शन
सोनू के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कुछ लोगों ने इसे पारिवारिक झगड़ा बताया तो कुछ ने कहा कि ये इमोशनल ब्रेकडाउन हो सकता है। कई फैंस ने सोनू को सपोर्ट किया, तो कुछ ने परिवार को फिर से एक होने की अपील भी की हैं।
कुछ समय बाद पोस्ट की डिलीट
सबसे बड़ी बात ये है कि सोनू ने ये पोस्ट कुछ समय बाद डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ भी नया नहीं लिखा लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने ये देखा कि सोनू अभी भी नेहा और टोनी को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं। इससे लोगों को लग रहा है कि शायद ये सिर्फ एक भावुक पल था। सोनू ने ऐसा इमोशनल पलों में किया है और आगे चलकर सबकुछ ठीक हो सकता है।