नारी डेस्कः 4 दिसंबर यानी कि कल साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, शादी के बंधन में बंध गये। कपल ने अपनी शादी में पूर्वजों की विरासत को सिंजोकर परंपरा को कायम किया। नागा चैतन्य ने अपने दादा के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की और यही पर पहले शोभिता की हल्दी सेरेमनी हुई । हल्दी पर शोभिता ने अपनी मां और दादी की जूलरी पहनी थी और अब एक्टर ने शादी पर अपने दादा का पांचा पहना।
नागा चैतन्य ने पहना दादा का पांचा, शोभिता ने पहनी मां-दादी की ज्वैलरी | Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Look
शोभिता और नागा दोनों ही साउथ इंडियन परफेक्ट कपल बने। गोल्डन कांजीवरम सिल्क की साड़ी के साथ पारम्परिक गोल्ड के गहने। माथे पर हेवी जेवेल्लेरी पहने शोभिता प्यारी लग रही थी। नागा का ग्रूम गेटअप भी काफी आई-कैची था। नागा चैतन्य ने अपनी शादी पर अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव का पांचा पहनकर अपने दादा को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि पांचा एक तरह का ट्रेडिशनल अटायर है जो आंध्र प्रदेश के कल्चर में काफी ख़ासियत रखता है। पांचा को कपड़े को सामने से सिलकर और कमरबंद से सिक्योर करके पहना जाता है। आमतौर पर इसे कुर्ता या शर्ट के साथ पेयर किया जाता है।
दादा की खरीदी जमीन पर शादी, अन्नपूर्णा स्टूडियो जिसकी कीमत 650 करोड़
नागा चैतन्य ने जिस स्टूडियो में शोभिता धुलिपाला संग शादी की उस जमीन को उनके दादा नागेश्वर राव ने साल 1976 में खरीदा था। उस समय उन्होंने इस 22 एकड़ जमीन को 7500-8500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदा था। डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, पूरी जमीन की कीमत 1.5 से 1.8 लाख रुपए थी जिसपर यह अन्नपूर्णा स्टूडियो बनाया गया था। बता दें कि अन्नपूर्णा स्टूडियो भारत के सबसे पॉश इलाकों में से एक माने जाने वाले बंजारा हिल्स में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अन्नपूर्णा स्टूडियो की जमीन की कीमत आज 30 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है। इस हिसाब से तो इस आलीशान स्टूडियो की क़ीमत 650 करोड़ रुपए हो गई है।
नई जोड़ी हो गई Troll, यूजर्स ने कह दिया खुश नहीं रह पाओगे
खबरों की मानें तो शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की प्राइवेट शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए। एनडीटीवी की मानें तो प्रभास, एस.एस. राजामौली और अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ स्टार कपल की शादी में शिरकत करने वाले थे। इससे पहले शोभिता की हल्दी और मंगल स्नानम सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं और बाद में एक्ट्रेस की पेली कुथरू फंक्शन की झलक देखने को मिली थी। शादी तस्वीरें वायरल होते ही लोगों ने कपल को शुभ कामनाएं देनी शुरू की लेकिन इसी बीच कुछ लोग नागा को ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, नागा और समांथा को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। नागा चैतन्य की पहली शादी और पहली पत्नी समान्था रूथ प्रभु हैं जो इस रिश्ते के टूटने के चलते लम्बे समय तक डिप्रेशन में रही। चलिए आपको कुछ कमेंट्स पढ़ाते हैं।
एक यूज़र में लिखा-कैसे कर पाते हैं ये लोग! इतनी जल्दी मूव ऑन! कैसे दूसरी शादी कर सकते हैं यार। पहली शादी की मेमरी लव केयर अटैचमेंट कैसे भूल सकते है ये लोग!
एक ने लिखा-samantha is more beautiful
एक ने कहा- once a cheater always a cheater
एक ने लिखा- कभी ख़ुश नहीं रह पाओगे।
एक ने कहा-किसी को दुःख देकर क्या तुम सुखी रह पाओगे ये तो वक़्त ही बताएगा।
एक ने लिखा- अब ये तलाक़ कब होगा।
एक ने लिखा- ग़लत है तो एक ने कहा- Karma Would hit back badly
ऐसे बहुत से कॉमेंट्स दोनों की वेडिंग तस्वीरों पर यूजर्स ने किए है।