05 NOVTUESDAY2024 12:09:11 AM
Nari

नाग पंचमी 2020ः बना अद्घुत योग, काल सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Jul, 2020 04:15 PM
नाग पंचमी 2020ः बना अद्घुत योग, काल सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

सावन महीना शिव का प्रिय महीना है। इसी माह में नाग पंचमी का त्योहार भी आता है। शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा जो इस बार 25 जुलाई यानि की शनिवार को पड़ रहा है। इस दिन से नाग देवता की पूजा की जाती है। 

बन रहा अद्घुत योग, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

इस साल शिव योग में नाग पंचमी पूजा का एक अद्भुत योग बन रहा है।ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल यह पर्व उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण के दुर्लभ योग में पड़ रहा है। इस योग में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा का विधान शास्त्रों में बताया गया है जिन लोगों को यह दोष है वह इस दिन ज्योतिष अनुसार बताया पूजन कर सकते हैं। इस दिन मंगल भी वृश्चिक लग्न में होंगे। साथ ही भगवान कल्की की जयंती भी इसी दिन है। 

PunjabKesari

पंचमी तिथि मुहूर्त-

24 जुलाई, शाम से  4.10 मिनट से 25 जुलाई, दोपहर 1.55 मिनट तक।

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त-

सुबह 7.30 मिनट से 9.17 मिनट तक और 11.29 बजे से 12.30 मिनट तक।

कैसे करें महादेव का पूजन

नाग पंचमी के दिन भगवान महादेव और पार्वती की विधि-विधान से पूजन करें। इसके बाद महादेव का रुद्राभिषेक करें और नाग-नागिन की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर दूध, अक्षत, फूल, चंदन और मीठा अर्पित करें। पूजन साम्रगी अर्पित करें और अपनी सारी मुश्किलों का हल व मनोकामना पूरी होने की महादेव से प्रार्थना करें।

PunjabKesari

मान्यताः नागों की पूजा से नहीं काटते जहरीले जीव

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भी डर नहीं रहता है।

इन मंत्रों का करें जाप

इस दिन आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। 

सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथिवीतले।

ये च हेलिमरीचिस्था येन्तरे दिवि संस्थिता।।

ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:।

ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।

PunjabKesari

Related News