![घूमने गए लव स्कूल' फेम जगनूर ने मिस्त्र में ली आखिरी सांस, मरने से पहले एक सपना कर गए पूरा](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_9image_13_41_170414193ja4-ll.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला के बाद अब एक और जानी- मानी हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एमटीवी लव स्कूल (MTV Love School) फेम जगनूर अनेजा का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। मिस्त्र में छुट्टियां मनाने गए जगनूर को क्या पता था कि वो वहां से कभी लौटेंगे ही नहीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_42_345285960ja-2.jpg)
फैन्स जगनूर काे नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मौत से पहले तक जगनूर सोशल मीडिया पर काफी एकटिव थे। वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपने सैर सपाटे की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे थे। इन तस्वीरों को देख लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि इतने फिट इंसान अब इस दुनिया में नहीं रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_42_492945316ja-3.jpg)
याद हो कि जगनूर अनेजा सबसे पहले करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के शो एमटीवी लव स्कूल के सीजन में नजर आए थे। पहले सीजन में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मनीषा के साथ पार्टिसपेट किया था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। मनीषा से ब्रेकअप के बाद जगनूर मोनिका के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे, हालांकि ये रिश्ता भी उनका ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_43_050162192ja.jpg)
जगनूर ने दो दिन पहले रील वीडियो शेयर कर लिखा था- ‘एक सपना सच हुआ, जब मैंने गीजा के महान पिरामिडों को देखा, मेरी बकेट लिस्ट में एक विश पूरी हुई। एक्टर करण सिंह छाबड़ा ने भी जगनूर की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- बेहद चौंकाने वाला … RIP भाई … जीवन अप्रत्याशित है।