22 DECMONDAY2025 2:24:38 AM
Nari

मिष्टी चक्रवर्ती को दी लोगों ने श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस बोलीं- मैं अभी जिंदा हूं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Oct, 2020 02:26 PM
मिष्टी चक्रवर्ती को दी लोगों ने श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस बोलीं- मैं अभी जिंदा हूं

बीते दिनों हुए बंगाली और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने मिष्टी मुखर्जी की जगह एक्ट्रेस और माॅडल मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दे डाली। जिसके बाद एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा कि वह अभी जिंदा है। 

PunjabKesari

मिष्टी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मेरी मृत्यु हो गई है। ईश्वर की कृपा से मैं जिंदा हूं और स्वस्थ हूं। मुझे अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। मिष्टी ने इसके साथ ही फेक रिपोर्ट का एक स्क्रीनशाॅट भी शेयर किया है।' 

 

बता दें बंगाली और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी किडनी की बीमारी से ग्रस्त थीं। खबरों की मानें तो किटो डायट के कारण एक्ट्रेस की दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। जिस वजह से उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस कई फिल्मों में आइटम नंबर्स कर चुकी हैं। मिष्टी के निधन से उनके फैंस सदमे में है। मिष्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2012 में फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से की थी। 

PunjabKesari

Related News