22 DECSUNDAY2024 10:09:10 PM
Nari

मसाबा गुप्ता ने सुनाई आपबीती, बोलीं- बैग से शाॅर्ट्स निकाल लड़के करते थे गंदे कमेंट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Nov, 2020 02:57 PM
मसाबा गुप्ता ने सुनाई आपबीती, बोलीं- बैग से शाॅर्ट्स निकाल लड़के करते थे गंदे कमेंट

बाॅलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता बिंदास और बेबाकी से लोगों के सामने अपनी बात रखती हैं। उन्हीं की तरह उनकी बेटी मसाबा गुप्ता भी खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। मसाबा प्रोफेशन से एक फेमस फैशन डिजाइनर है। सोशल मीडिया पर भी मसाबा काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ समाज से जुड़े मुद्दों पर या किसी अन्य विषय पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मसाबा ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक अनसुने किस्से को शेयर किया है। 

PunjabKesari

मुझे भद्दे नामों से बुलाया जाता था: मसाबा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मसाबा ने  बताया कि उनके साथ बचपन में बेहद बुरा व्यव्हार किया गया था। मसाबा ने बताया, 'बचपन में मुझे रंग को लेकर और मां-बाप के रिश्ते को लेकर बहुत कुछ सुनना पड़ता था। जब मैं अपनी दोस्त से पूछती थी कि उन्हें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए तो वो मेरे रंग के बारे में हमेशा बात करती थी। मुझे कई भद्दे नामों से भी बुलाया जाता था। कई लड़के तो मुझे देखकर ऐसे कमेंट करत थे जिनका मैं मतलब भी नहीं जानती थी।' 

PunjabKesari

'लड़के बैग से इनरवियर्स निकालकर करते थे कमेंट'

मसाबा आगे कहती हैं, 'फिर मैं घर आकर मां से उनका मतलब पूछती थी तो वो मुझे किताब की मदद से समझाती थी। मां ने कहा कि उन सब चीजों के लिए मुझे तैयार रहना चाहिए।' एक किस्से को याद करते हुए मसाबा ने बताया, 'स्कूल में मैंने प्रोफेशनल टेेनिस खेला था। जब मैं स्टेट के लिए खेल रही थी तो क्लास में मुझे देर से आने की इजाजत थी। जब मैं क्लास में पहुंचती थी तो कुछ लड़के मेरे बैग से मेरे इनरवियर्स निकालकर बेहुदा व्यव्हार करते थे। वो मेरी शाॅर्ट्स तक मजाक भी उड़ाते थे क्योंकि मैं बड़ी लड़की थी। वो कहते थे कि मेरे रंग के कारण ये काली हो गई है।'

PunjabKesari

आपको बता दें मसाबा नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी है। नीना और विवियन एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। रिलेशन में रहते हुए नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गई थी। लेकिन कभी दोनों ने शादी नहीं की। वहीं नीना ने मसाबा को जन्म दिया लेकिन फिर एक्ट्रेस और विवियन रिचर्ड्स के बीच में दरार आ गई थी। जिसके बाद नीना ने अपनी बेटी की परवरिश अकेले ही की थी।

Related News