23 DECMONDAY2024 5:24:09 AM
Life Style

मन की बात: PM मोदी ने किए 3 बड़े ऐलान, बोले- 'ओमीक्रोन से सतर्क रहने की जरूरत'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Dec, 2021 02:11 PM
मन की बात: PM मोदी ने किए 3 बड़े ऐलान, बोले- 'ओमीक्रोन से सतर्क रहने की जरूरत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। साल के यह आखिरी कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (Doordarshan) पर लाइव प्रसारित किया गया। इसके अलावा हमेशा की तरह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और कई यूट्यूब चैनल्‍स व सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इसका टेलिकास्‍ट हुआ, जिसके जरिए पीएम मोदी ने कई बातें शेयर की।

उन्होंने कहा, "...आज कुछ निर्णय लिए गए हैं। आज अटल जी का जन्म दिन और क्रिसमस (Christmas) का त्योहार भी है तो मुझे लगा कि इस निर्णय को आप सबके साथ साझा करना चाहिए।" चलिए आपको बताते हैं कि मन की बात में पीएम मोदी ने क्या कहा...

पीएम नरेंद्र मोदा का देश के नाम संबोधन

1. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि भारत जनशक्ति के उत्साही प्रयास की बदौलत कोरोना से से लड़ रहा है। कोरोना अभी गया नहीं इसलिए सतर्कता जरूरी।
2. ओमिक्रॉन के प्रकोप पर बात करते हिए प्रधानमंत्री ने कहा कि फिलहाल वैज्ञानिक इसपर काम कर रहे हैं।हालांकि बीमारी से घबराए नहीं और मास्क जरूर पहनें।
3. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि Covid 19 की दोनों वैक्सीन जरूर लगवाएं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

पीएम मोदी ने किए ये 3 बड़े ऐलान

गौरतलब है कि मन की बात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बड़े ऐलान किए 

1. संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि देश में जल्दी ही पहली नेजल और डीएमए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
2. 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।
3. कोरोना वॉरिअर्स व फ्रंट लाइन वर्कर को भी जल्दी वैक्सीन के 'प्रीकॉशन डोज' का भी ऐलान किया। इसके अलावा हेल्थ फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को 10 जनवरी से वैक्सीन लगेगी।

उन्होंने नए साल में सभी खुद को बेहतर बनाने का संकल्प लेने के लिए भी कहा।

Related News