23 DECMONDAY2024 7:06:28 AM
Nari

हार कर भी जीत गई मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की जोड़ी, किया देश का नाम रोशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Apr, 2022 11:20 AM
हार कर भी जीत गई मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की जोड़ी, किया देश का नाम रोशन

मनिका बत्रा और अर्चना गिरीश कामथ की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने लंबी छलांग लगाते हुए देश का नाम रोशन कर दिया है। यह जोड़ी  अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की नवीनतम विश्व रैंकिंग में दो पायदान चढ़कर शीर्ष पांच में शामिल हो गयी है।

PunjabKesari
 इस भारतीय जोड़ी के 1501 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गयी है, यहा पहुंचने वाली वह पहली भारतीय हैं।  बत्रा और कामथ ने पिछले सप्ताह डब्ल्यूटीटी दोहा 2022 टूर्नामेंट में चीनी ताइपे की जोड़ी ली यू झुन और चेंग आई चिंग से सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक हासिल किया था।

PunjabKesari

आईटीटीएफ की ताजा रैंकिंग में चीन की वांग मन्यु और सुन यिंगशा की जोड़ी 4289 अंकों के साथ महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर है। उनके बाद जापान की मीमा इतो और हिना हयाता तथा लक्जमबर्ग की ज़िया लियान नी और सारा डी नुट्टे का नंबर आता है।

PunjabKesari
 

Related News