23 DECMONDAY2024 12:39:02 PM
Nari

मंदाना करीमी ने छोड़ा इंस्टाग्राम, कहा- सभी ने मुझे धोखा दिया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Aug, 2020 01:09 PM
मंदाना करीमी ने छोड़ा इंस्टाग्राम, कहा- सभी ने मुझे धोखा दिया

अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहने वाली 'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया है। इसका कारण मंदाना ने ट्रोलर्स द्वारा की जा रही ट्रोलिंग को बताया है। मंदाना ने कुछ समय पहले अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी से परेशान होकर मंदाना ने इंस्टाग्राम से दूरी बनाने का फैसला किया है।

PunjabKesari

हाल ही में इंस्टाग्राम छोड़ने से पहले मंदाना ने एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही मंदाना ने कैप्शन में लिखा, 'शरीर से ज्यादा, एक सेक्सी मॉडल/एक्ट्रेस से ज्यादा, एक सुंदर चेहरे से ज्यादा मैं सोशल मीडिया पर ईमानदार, ओपन और रियल रही हूं। हमेशा प्यार, सहानुभूति से नफरत करने वालों को देखा है, लेकिन आप सभी ने मुझे धोखा दिया। मुझे और मेरे प्यारे लोगों को आपने भद्दी टिप्पणियों के साथ परेशान किया। मुझे, मेरे दोस्तों और परिवार को परेशान किया।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

More than a body to F#{^}*#* , more than a sexy model/actor ,more than a pretty face .. I’ve been honest,open,real on social media ,always have looked at haters from the place of love,empathy but You all cheated on me , harassed me and my beloved ones with Your nasty comments, stalked me and my friends & family , you thought because of my naked body you have right to say anything !!! Sad that I have reached this day where I need to take action not for me but for my beloved ones because they can’t take your sickening attitude towards me ! For now bye . Be good ,do good ,love more than you hate .... much love MK ♥️♥️♥️

A post shared by Mandanakarimi ماندانا کریمی (@mandanakarimi) on Aug 29, 2020 at 11:21pm PDT

 

मंदाना आगे लिखती हैं, 'आपने सोचा कि मेरे शरीर पर आपको कुछ भी कहने का अधिकार है !!! दुःख की बात है कि मैं इस दिन तक पहुंच गई जहां मुझे अपने लिए नहीं बल्कि अपने प्रियजनों के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है क्योंकि वे मेरे लिए आपका अड़ियल रवैया नहीं अपना सकते हैं! अभी के लिए बाय। अच्छा बनो, अच्छा करो, नफरत से ज्यादा प्यार करो।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले मंदाना करीमी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह उड़ी थी। जिसके बाद मंदाना ने लाइव वीडियो के जरिए इस अफवाह पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी घर की सफाई करते हुए उनकी आंख में इंफेक्शन हो गया था। दरअसल, उनके हाथों में कैमिकल लगा हुआ ता जिससे उन्होंने अपनी आंख को छू लिया था। 

Related News