28 MARFRIDAY2025 4:38:27 PM
Nari

आप नहीं तो आपकी फोटो ही सही... घर बैठे श्रद्धालुओं का महाकुंभ में स्नान करवा रहा है ये शख्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Feb, 2025 07:27 PM
आप नहीं तो आपकी फोटो ही सही... घर बैठे श्रद्धालुओं का महाकुंभ में स्नान करवा रहा है ये शख्स

मानव इतिहास का सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम कर दी है। भारत की इस प्राचीन परंपरा ने अपनी दिव्यता और भव्यता से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस महाकुंभ में हमें कुछ ऐसा भी देखने को मिला जरे पहले कभी नहीं देखा गया। अब इन दिनाें डिजिटल स्नान चर्चा में बना हुआ है।

महाकुंभ मेला 2025 में ‘डिजिटल फोटो स्नान’ (वर्चुअल पवित्र डुबकी) सेवा की पेशकश करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद एक अनोखा स्टार्टअप आइडिया वायरल हो गया है। डिजिटल क्रिएटर आकाश बनर्जी द्वारा शेयर की गई इस छोटी क्लिप का शीर्षक था, “अगले स्तर का एआई आइडिया। अगली यूनिकॉर्न कंपनी देखी गई।”

PunjabKesari

वीडियो में प्रयागराज के रहने वाले दीपक गोयल ने अपने बिजनेस मॉडल के बारे में बताते हुए कहा- “मैं महाकुंभ में डिजिटल स्नान कराता हूं।” उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ मेले में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वे ‘डिजिटल फोटो स्नान’ सेवा का विकल्प चुन सकते हैं। गोयल ने दावा किया कि श्रद्धालु उन्हें व्हाट्सएप के जरिए अपनी तस्वीरें भेज सकते हैं, जिन्हें वे प्रिंट करके संगम के पवित्र जल में उनकी ओर से डुबोएंगे। 

PunjabKesari
दीपक का स्टार्ट-अप, प्रयाग एंटरप्राइजेज 1,100 रुपये के शुल्क यह वर्चुअल तीर्थयात्रा अनुभव प्रदान करता है, जिसमें 24 घंटे के भीतर अनुष्ठान पूरा करने का वादा किया गया है। यानी कि जो लोग प्रयागराज नहीं जर पा रहे वह डिजिटल स्नान के जरिए पुण्य कमाना चाह रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि लोग दीपक को पैसे भेज भी रहे हैं और स्नान करवा भी रहे हैं।

Related News