28 DECSATURDAY2024 12:22:29 AM
Nari

'मर्डर' में मल्लिका ने दिए थे बेहद बोल्ड सीन, सालों बाद बोलीं- लोग मुझे घटिया औरत...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 May, 2021 07:42 PM
'मर्डर' में मल्लिका ने दिए थे बेहद बोल्ड सीन, सालों बाद बोलीं- लोग मुझे घटिया औरत...

भले ही, बाॅलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन अपनी बोल्डनेस के चलते अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती है। एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी कई बोल्ड सीन्स दिए जिसे लेकर उन्हें लोगों के ताने तक सुनने पड़े थे। हाल ही में मल्लिका ने अपना दर्द बया किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'मर्डर' में बोल्ड सीन देने पर उन्हें घटिया औरत के रुप में देखा जाने लगा था। 

PunjabKesari

मुझे एक घटिया औरत मानने लगे थे लोग- मल्लिका

मल्लिका ने एक इंटरव्यू बताया, 'जब मैंने मर्डर में बोल्ड सीन दिए तो लोगों ने नैतिक रूप से मुझे मार दिया था। मुझे एक घटिया औरत के तौर पर देखा जाने लगा। मैंने जो भी सीन फिल्मों में दिए थे आज वो काॅमन हो गए हैं। वक्त के साथ लोगों का एक्ट्रेस के प्रति नजरिए बदला है।' 

PunjabKesari

मल्लिका ने 50 और 60 दशक में बनने वाली फिल्मों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उस समय महिलाओं के लिए बेहद अच्छे किरदार लिखे जाते थे। मगर हमारी फिल्मों में वह खूबसूरती नहीं बची। मैं सालों तक अच्छे किरदार का इंतजार करती रही।'

 PunjabKesari

बता दें कि मल्ल्कि शेरावत ने फिल्म 'मर्डर' में सिमरन नाम का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी और अष्मित पटेल नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। वहीं अगर बात करें मल्लिका के करियर में की गई फिल्मों की तो उन्होंने 'ख्वाहिश', 'बच के रहना रे बाबा', 'प्यार के साइड इफेक्टस', 'शादी से पहले', 'गुरु', 'आपका सुरूर', 'वेलकम', 'अगली और पगली' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

Related News