22 DECSUNDAY2024 12:22:21 PM
Nari

Wow! मलाइका ने इस बार लूटी तारीफें, लोगों ने कहा-'हाए, मार डाला'

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 21 Feb, 2020 11:31 AM
Wow! मलाइका ने इस बार लूटी तारीफें, लोगों ने कहा-'हाए, मार डाला'

मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करते नजर आती है। इसलिए लोग उन्हें ट्रोल करते रहते है। जभी वो अपनी बोल्डनेस के लिए ट्रोल होती है तो कभी यूनिक फैशन के लिए। लेकिन मलाइका ने इस बार ट्रोलर्स को भी उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया। मलाइका का यह लुक साल 2020 का सबसे बेहतरीन और खूबसूरत रहा। आइए आपको उनके इस लुक की एक झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

मलाइका ने इस बार कोई वेस्टर्न नहीं बल्कि ट्रेडिशनल अवतार में सबको इम्प्रेस किया है। उन्होंने मल्टी-कलर्ड साड़ी वियर की थी जिसके साथ उन्होंने ब्लैक ब्लाउज को कैरी किया था। अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी का यूज किया। अपने लुक को पूरा करने के लिए बन हेयरस्टाइल बनाया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं उन्होंने अपने लुक पर चार-चांद लगाने के लिए एक छोटी-सी काली बिंदी लगाई जिसमें वो बहुत प्रीटी लग रही है। लोगों ने उनके लुक पर बहुत सारे कमैंट्स किए। उनमें से एक कमेंट था- 'हाए! मार डाला' 

PunjabKesari

PunjabKesari

इस बार तो मलाइका ने सबको फैशन की असली मतलब समझा ही दिया है। 

Related News