22 DECMONDAY2025 11:01:39 AM
Nari

येलो आउटफिट बोल्ड अंदाज में मलाइका अरोड़ा ने शेयर की फोटो, देखिए तस्वीरें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Apr, 2019 05:19 PM
येलो आउटफिट बोल्ड अंदाज में मलाइका अरोड़ा ने शेयर की फोटो, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी सेक्सी एंड हॉट ड्रैंसिग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। बात जब सेक्सी आउटफिट्स को स्टाइल व कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करने हो तो मलाइका 20 साल की लड़कियों को भी पीचे छोड़ देती हैं। शायद ही ऐसा कोई मौका होता है जब मलाइका अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट न करती हो। उन्हें आए दिन सेक्सी ड्रेसेज में स्पॉट किया जाता है।

 

हाल ही में मलाइका 'मिड डे फूड' अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची, जिसमें उन्होंने येलो कलर का गाउन पहना था। इस सेक्सी गाउन की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्ट्रा अकाउंट से शेयर किया, जिसमें वह काफी सेक्सी लग रहीं है।

मलाइका ने Iris Serban का 'Lera' सिल्क प्लीटेड गाउन पहना है, जो सन शाइन गाउन थाई-हाई स्लिटेड था। लुक को कंपलीट करने के लिए मलाइका ने गोल्ड पीप-टो हील्स कैरी की थी और बालों में टाइट पोनीटेल बांधा था। इस येलो गाउन में मलाइका बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

इस दौरान मलाइका ने मिनिमल ज्वैलरी कैरी की। मलाइका का ऑन-पॉइंट मेकअप और कोरल लिप कलर उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। बात अगर इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत की करें तो बता दें कि यह ड्रेस 900,00 € यानी करीब 70 हजार 200 रुपए की है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News