23 DECMONDAY2024 2:44:09 AM
Nari

अरबाज की इस आदत से परेशान थी मलाइका , कहा- समय के साथ बदतर हो गए

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Nov, 2021 04:58 PM
अरबाज की इस आदत से परेशान थी मलाइका , कहा- समय के साथ बदतर हो गए

अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका अरोड़ा का नाम एक्टर अर्जुन कपूर से साथ जुड़ा है। वे आएदिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अर्जुन कपूर के साथ आए दिन मलाइका की तस्वीर व वीडियोज वायरल होती रहती है। इसके अलावा यह कपल खुद भी एक-दूसरे की फोटोज शेयर करते व प्यार का इजहार करता नजर आता रहता है। मगर तलाक से पहले अरबाज और मलाइका बॉलीवुड के पॉवर कपल के रूप में नजर आते थे। ऐसे में अचानक से इनकी तलाक की खबर ने इनके फैंस को हैरानी में डाल दिया था।

PunjabKesari

2017 में यह स्टार कपल हुआ अलग

बात इन जोड़ी की तलाक की करें तो यह स्टार कपल 2017 में एक-दूसरे अलग हो गया। वहीं इनके तलाक की वजह आज भी पूरी तरह से किसी को पता नहीं चल पाई है। कपल ने अपने तलाक का कारण खुलकर आज तक फैंस से शेयर नहीं किया है। मगर कई बार दोनों ने अपने बीच का मनमुटाव दुनिया के साथ जाहिर जरूर किया था। वहीं एक बार एक शो दौरान मलाइका ने सबके सामने कहा भी था कि, 'वे अरबाज की एक आदत बेहद परेशान है। इसके साथ ही समय के साथ-साथ उनकी यह आदत ज्यादा बिगड़ती जा रही ह '

मलाइका को नहीं पसंद थी अरबाज की ये आदतें

मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान के दिए एक इंटरव्यू में मलाइका और अरबाज ने अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। इंटरव्यू में दोनों एक-दूसरे की तारीफ और बुराइयां की थी। इस दौरान साजिद ने मलाइका से पूछा था कि, 'आपको अरबाज की कौन सी चीज बेहद पसंद और नापसंद है?' इस सवाल का जवाब देते हुए मलाइका ने कहा कि, 'मुझे इनका प्यार करने का तरीका बेहद अच्छा लगता है। ये कभी मुझसे अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं। मगर मैं फिर इनका प्यार समझ जाती हूं।' हो सकता है कि ये हमारी बॉन्डिंग का ही नतीजा है। मुझे अरबाज जैसे खुश रखते हैं और हंसी दिलाते हैं, शायद यही उनकी की सबसे अच्छी चीज है।' वहीं अरबाज की बुराई करते हुए मलाइका ने कहा कि, 'ये लापरवाह बहुत है। वे घर का कोई भी सामान कहीं भी रख देते हैं। ऐसे में मैं इनकी इस आदत से बेहद परेशान हूं।' इसकी लापरवाही पहले तो थोड़ी कम थी। मगर अब धीरे-धीरे ये बढ़ती ही जा रही है।'

PunjabKesari

अरबाज को नहीं पसंद थी लाइका की ये आदत

वहीं इसके बाद साजिद खान ने अरबाज से मलाइका की बुरी आदत के बारे में पूछा। इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, 'मलाइका कई सारी चीजों को एकसाथ सही से मैनेज कर लेती है। मगर वे अपनी गलती कभी भी नहीं मानती है और मलाइका की यह बार मुझे बेहद परेशान करती है।'

19 सालों बाद टूटी इस स्टार कपल की शादी

बता दें, इस स्टार कपल ने 1998 में शादी की थी। मगर दोनों का आपस में मनमुटाव रहने से शादी के 19 साल बाद दोनों ने अपनी जिंदगी की राहें बदल ली। एक्टर अरबाज से तलाक के बाद मलाइका और अर्जुन कपूर रिलेशनशिप में आए। इसके अलावा अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

 

Related News