06 JANMONDAY2025 7:59:38 AM
Nari

अरहान संग ट्विनिंग में नजर आई मलाइका, Netizens बोले- यह है सबसे स्टाइलिश मां-बेटे की जोड़ी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Nov, 2024 03:55 PM
अरहान संग ट्विनिंग में नजर आई मलाइका, Netizens बोले- यह है सबसे स्टाइलिश मां-बेटे की जोड़ी

नारी डेस्क:  यह तो सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा एक स्टाइल आइकन हैं। वह अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने का कोई मौका नही छोड़ती हैं। हाल ही में वह अपने बेटे अरहान खान के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आई। ऐसे में नेटिज़न्स मां-बेटे की जोड़ी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। 

PunjabKesari
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने कथित ब्रेक-अप को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में मलाइका और अरहान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई। इस दौरान दोनों  मोनोक्रोमैटिक आउटफिट में ट्विन करते नजर आए। 

PunjabKesari

ऐसे में यूजर्स का कहना है कि कि दोनों टीनेजर लग रहे थे, जबकि अन्य ने कहा कि वे एक ही उम्र के दिखते हैं। दरअसल  अरहान अपना एक नया वेंचर शुरू करने जा रहे हैं जिसमें मलाइका उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। खबर है कि दोनों ने मिलकर मुंबई में एक रेस्ट्रॉन्ट  खोला है। 

PunjabKesari
नए बिजनेस पार्टनर ब्लैक और व्हाइट कलर के मैचिंग सूट में काफी जच रहे थे। जहां मां ने अपने आउटफिट को व्हाइट सैटिन शर्ट के साथ पेयर किया, वहीं बेटे ने व्हाइट टी के साथ अपने लुक को पूरा किया। उनके कफ और सूट के पीछे रेस्टोरेंट का नाम लाल रंग में कढ़ाई किया हुआ था।

Related News