23 DECMONDAY2024 7:09:22 AM
Nari

मेकअप आर्टिस्ट नहीं जादूगरनी है यह लड़की, पलक झपकते ही हाथ को बना दिया केला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Jul, 2020 05:42 PM
मेकअप आर्टिस्ट नहीं जादूगरनी है यह लड़की, पलक झपकते ही हाथ को बना दिया केला

मेकअप इंसान के चेहरे को सुंदर भी बना सकता है और बिगाड़ भी सकता है। लड़कियां तो खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती ही हैं। लेकिन क्या कभी मेकअप से ऐसी क्रिएटिविटी देखी है जो दिखने में बिल्कुल असली लगती हो। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे जो कभी अपने हाथ को केले में बदल लेती है तो कभी अपने चेहरे को तरबूज के टुकड़े में बदल लेती है। 

ये कोई झूठ नहीं बिल्कुल सच है। मिमी चोई नाम की मेकअप आर्टिस्ट ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। उनके द्वारा की गई क्रिएटिविटी एक तरह का अद्भुत ऑप्टिकल इल्यूजन है। जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो ये सच में ऐसा ही हो। हाल ही में मिमी चोई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is #bodypaint on my arm. 🍌 BANANAS OVER YOU. 🍌⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ What is banana in your language? 💛⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ I’m excited to show this to my 2-year-old niece who loves her “manas” (how she pronounces bananas). Last time I showed her my banana legs, she stared at them for a few seconds like this 😳 and then said “BIG MANAS”! 😂⁣⁣⁣⁣ ______________________________⁣⁣ ONLINE MASTERCLASS with @themakeuplovers.lt on July 27, 2020 (10AM PST • 1PM EST • 7PM CEST) 🖌🎨👩🏻‍💻 ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Want to learn how I create transformative surreal illusions on the face and body? Join my online masterclass with @themakeuplovers.lt on July 27 where I’ll be demonstrating a makeup illusion live with a Q&A session! I’ll be sharing with you my natural creating process, job tips and experiences, how I stay motivated, as well as my story of changing my career at 28 to pursue this passion. ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ Click the link at the bottom of my bio to register and receive a discount by using my promo code "MIMLES20"! 💗

A post shared by MIMI CHOI (@mimles) on Jul 12, 2020 at 3:47am PDT

 

इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने हाथ को केले में बदला हुआ है। इसके कैप्शन में मिमी ने लिखा, 'मेरे हाथ की ये तस्वीर भ्रमित कर सकती है तो वहीं दूसरी तस्वीर पूरी कहानी समझा देगी।' 

 

इस तस्वीर में मिमी ने मेकअप की मदद से अपने चेहरे पर तरबूज का एक हिस्सा बनाया है। जिसमें से तरबूज का एक टुकड़ा गायब है। इसे देखकर तो मानो ऐसा लग रहा है जैसे सच में तरबूज का हिस्सा हो। 

यहां देखिए मिमी की मेकअप के जरिए बनाई गई अद्भूत तस्वीरें...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News