22 DECSUNDAY2024 8:52:05 PM
Nari

Sister Day Special: इन केक से अपनी बहन को फील कराएं स्पेशल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Aug, 2022 05:28 PM
Sister Day Special: इन केक से अपनी बहन को फील कराएं स्पेशल

भाई-बहन का रिश्ता बेहद ही खास हौता है, हम आपस में चाहे जितना लड़ लें लेकिन एक दुसरे के बिना रह नहीं सकते। इसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर साल  अगस्त महीने के पहले रविवार को सिस्टर डे मनाया जाता है।  इन दिन बहनों को ना सिर्फ स्पैशल फील करवाया जाता है बल्कि उनके प्यार, सपोर्ट व अपनेपन के लिए दिल से शुक्रिया भी अदा किया जाता है।

PunjabKesari
ऐसे में अगर आफ भी सिस्टर डे पर अपनी बहन को स्पैशल फील करवाना चाहते हैं तो उनके लिए केक बनवा सकते हैं या ऑर्डर कर सकते हैं। चलिए हम आपको कुछ केक डिजाइन्स दिखाते हैं, जिसे देख यकीनन आपकी बहन बहुत खुश होगी।

PunjabKesari
अगर आपकी बहन को मेकअप का शोंक है तो ये केक एकदम बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari
बहन की तस्वीर और नाम वाला केक भी बनवा सकते हैं

PunjabKesari
आप अपनी स्पेशल बहन  के लिए खास डिजाइन का केक बनवा सकते हैं।

PunjabKesari
कई भाई अपनी बहन को प्यार से बिल्ली कहते हैं, ऐसे में ये केकअच्छा आइडिया रहेगा

PunjabKesari
बहन रानी से कम नहीं होती है। ऐसे में आप उनके प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए स्पेशल क्रॉन का केक लेकर आएं।

Related News