22 DECSUNDAY2024 11:28:39 AM
Nari

करीना की इन स्टाइलिश जींस को बनाएं अपने वॉर्ड्रोब का हिस्सा, लुक दिखेगी क्लासी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2022 03:39 PM
करीना की इन स्टाइलिश जींस को बनाएं अपने वॉर्ड्रोब का हिस्सा, लुक दिखेगी क्लासी

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर लोगों के दिलों में राज करना अच्छे से जानती है। बात रील लाइफ की हो या रियल लाइफ की बेबो ड्रेसिंग सेंस के मामले में कभी फैंस को निराश नहीं करती है। तभी तो वह हर जगह लाइमलाइट लूट लेती है।

PunjabKesari
चुलबुली और बेबाक रहने वाली करीना कपूर का स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरस लुक किसी को इंप्रेस ना करे ऐसा तो हो नहीं सकता। 

PunjabKesari
वैसे तो आप डीवा को वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट में देख चुके है, लेकिन उनका  ट्रेंडी जींस स्टाइल उन्हें सबसे अलग बना देता है। 

PunjabKesari

लूज़ टी शर्ट और डेनिम तो जैसे उनका फेवरेट आउटफिट है। 

PunjabKesari
उनकी खास बात यह है कि वह  ओकेशंस पर ही सजना-धजना पसंद है, आमतौर पर वह बिना मेकअप और सिंपल कपड़ों में ही नजर आती हैं। हांलाकि इस दौरान भसी उनका स्टाइल कम नहीं होता है। 

PunjabKesari
अगर आप भी टी शर्ट और डेनिम में कुल  दिखना चाहती हैं तो करीना से स्टाइल टिप्स लेना ना भूलें, क्योंकि वह हर कॉस्ट्यूम को गजब तरीके से कैरी करना जानती हैं। 

PunjabKesari
पैंट, जींस या ट्राउजर में शर्ट को टक-इन करके न सिर्फ आपकी बॉडी की पर्फेक्ट शेप उभरकर सामने आएगी बल्कि आप खूबसूरत भी लगेंगी।

PunjabKesari

इसके अलावा आप जींस को लॉन्ग कोट या फिर टॉप-टीशर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इन तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि करीना आज भी  स्टाइल आइकॉन हैं। 


 

Related News