22 NOVFRIDAY2024 7:33:01 AM
Nari

इन टिप्स को अपनाकर आसान बनाएं किचन के काम

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 22 Feb, 2022 09:51 PM
इन टिप्स को अपनाकर आसान बनाएं किचन के काम

किचन में कुछ ऐसी चीजे होती हैं जिन्हें सही तरीके से नहीं रखा जाए तो वे जल्दी खराब हो जाती हैं। यहां ऐसे कुछ टिप्स बताए जा रह हैं जिनको ध्यान में रखकर आप किचन की जरूरी चीजों को अच्छे से रख सकती हैं-

आलू-प्याज जल्दी नहीं होंगे अंकुरित

PunjabKesari

मार्कीट से आलू और प्याज लाने के कुछ समय बाद वे अंकुरित होने लगते हैं। आलू-प्याज अंकुरित न हों इसके लिए इन्हें किसी अंधेरी और ठंडी जगह पर रखें। आलू के ऊपर नमी है तो उसे अच्छे से पोंछ लें और कागज के लिफाफे में रखें। प्याज को हवादार जगह पर रखने से उसमें फफूंदी नहीं लगेगी। आलू-प्याज को दूसरी सब्जियों और फलों से दूर रखें। ध्यान रहें आलू और प्याज को एक साथ न रखें, नहीं तो वे जल्दी खराब हो जाएंगे।  

लोहे के चाकू पर लगे जंग की सफाई

PunjabKesari

रसोई में सब्जी काटने के लिए हम लोहे के चाकू का इस्तेमाल करते हैं। लोहे के चाकू के साथ एक परेशानी होती है कि उसमें जंग जल्दी लग जाती है। अगर लोहे के चाकू में जंग लग जाए तो उस पर प्याज को काटकर रगड़ दीजिए। जंग आसानी से निकल जाएगा।

मशरूम की सफाई

PunjabKesari

जब भी हम मशरूम को पानी से धोते हैं तो वह पानी सोख लेता और काला हो जाता है। मशरूम को पानी से धोने की जगह गीले कपड़े से पोंछकर साफ करने से वह न तो पानी सोखेगा और न जल्दी काला होगा।
 

Related News