06 JANMONDAY2025 6:24:40 PM
Nari

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं Korean Rice Mask

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jan, 2025 04:47 PM
ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं Korean Rice Mask

नारी डेस्क: अगर आप अपनी त्वचा को सॉफ्ट, ग्लोइंग और बेदाग बनाना चाहती हैं, तो कोरियाई चावल का फेस मास्क आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। कोरियन स्किन केयर रूटीन में चावल का इस्तेमाल बहुत आम है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को  ग्लो देते हैं और इसे चमकदार बनाते हैं। आइए जानते हैं, घर पर चावल से बना हुआ फेस मास्क कैसे तैयार करें।

चावल का फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री:

2 चम्मच चावल
1/2 कप पानी
1 चम्मच शहद
1 चम्मच दूध
1/2 चम्मच नींबू का रस

कैसे बनाएं कोरियाई चावल फेस मास्क

स्टेप 1

सबसे पहले, 2 चम्मच चावल अच्छे से धोकर पानी में भिगो दें। आप चावल को करीब 15-20 मिनट तक पानी में रहने दें ताकि उसमें मौजूद सभी गंदगी और कीटाणु निकल जाएं।

स्टेप 2

अब, चावलों को एक पैन में डालकर पानी में उबाल लें। जब चावल अच्छे से उबाल जाएं, तो गैस बंद कर दें और चावलों का पानी अलग कर लें। इस पानी को आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं।उबले हुए चावलों को ठंडा होने के बाद, एक मिक्सी या ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पीस लें। पेस्ट का गाढ़ा पेस्ट बना लें।

PunjabKesari

स्टेप 3

अब, चावल के पेस्ट में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध मिलाएं। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और दूध त्वचा को कोमल बनाता है। अगर आपकी त्वचा में दाग-धब्बे हैं तो 1/2 चमच नींबू का रस भी डाल सकती हैं। नींबू से त्वचा की रंगत सुधरती है।सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें ताकि एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए।

स्टेप 4

अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं। इसे चेहरे, गर्दन, और कॉलरबोन के आसपास लगाना ना भूलें। ध्यान रखें कि यह मास्क आंखों और मुंह के पास न जाए।पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। जब मास्क सूख जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें। हल्के हाथों से स्क्रब भी कर सकती हैं ताकि डेड सेल्स निकल जाए।

PunjabKesari
 

फायदे:

1. चावल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को अंदर से साफ करके उसे स्वस्थ बनाते हैं।
2. नींबू और शहद से त्वचा की रंगत बेहतर होती है और दाग-धब्बे कम होते हैं।
3. शहद और दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे त्वचा सॉफ्ट रहती है।
4. चावल का पानी और दूध से त्वचा को एक प्राकृतिक ग्लो मिलता है।

नोट: अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो पहले एक पैच टेस्ट कर लें।इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें ताकि आप अच्छे रिजल्ट पा सकें।

PunjabKesari

अब आप जानती हैं, कोरियाई चावल का फेस मास्क कैसे बनाना है। इसे अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें और पाएं सुंदर, ग्लोइंग त्वचा!

Related News