25 APRTHURSDAY2024 6:07:38 AM
Nari

बड़ी राहत: पिछले 75 दिनों में कोरोना के सबसे कम केस हुए दर्ज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Jun, 2021 10:44 AM
बड़ी राहत: पिछले 75 दिनों में कोरोना के सबसे कम केस हुए दर्ज

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही जो राहत भरी खबर है। मगर मौतों के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 60,471 नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण से 2726 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से अब तक ठीक होकर करीब 1,17,525 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल 2,95,70,881 हो गई है। वहीं कुल 2,82,80,472 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। मगर अब तक 3,77,031 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। देशभर में अब एक्टिव केस की गिनती कम होकर 9,13,378 हो गई है। इसके अलावा इस संक्रमण से बचाव के लिए 25,90,44,072 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

Related News