09 DECMONDAY2024 6:19:30 AM
Nari

घर की तरह इन सितारों के Vanity Van भी है आलिशान, नहीं है किसी 5 स्टार होटल से कम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Nov, 2024 08:07 PM
घर की तरह इन सितारों के Vanity Van भी है आलिशान, नहीं है किसी 5 स्टार होटल से कम

नारी डेस्क:  बॉलीवुड के सितारे न केवल अपनी फिल्मों और लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी अत्याधुनिक वैनिटी वैन भी चर्चा का विषय रहती है। इन वैनिटी वैन में शानदार सुविधाओं के साथ सितारे अपने शूटिंग शेड्यूल के बीच आराम और निजी समय बिताते हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ सबसे लग्जरी वैनिटी वैन, उनकी विशेषताएं और सुविधाओं के बारे में:

PunjabKesari

शाहरुख खान की वैनिटी वैन

 
शाहरुख की वैनिटी वैन को डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है।  इसमें हाई-टेक ऑटोमेशन, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, एक लाउंज, बेडरूम, और लग्ज़री बाथरूम,  4K स्क्रीन और स्मार्ट गैजेट्स उपलब्ध है। 

PunjabKesari

सलमान खान की वैनिटी वैन
  

 सलमान की वैनिटी वैन में उनके पर्सनल ब्रांड का टच है। इसमें जिम उपकरण , बड़ा लिविंग स्पेस, एंटरटेनमेंट जोन , शानदार सोफे और बाथिंग एरिया उपलब्ध है। 
  

PunjabKesari
आलिया भट्ट की वैनिटी वैन

आलिया की वैनिटी वैन को उनके चुलबुले और मॉडर्न व्यक्तित्व के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें मिनिमलिस्टिक डेकोर, एक कॉज़ी बेड,  मेकअप,  ड्रेसिंग एरिया , आरामदायक और रंगीन कुर्सियां उपलब्ध है। 

PunjabKesari

ऋतिक रोशन की वैनिटी वैन

 यह वैनिटी वैन फ्यूचरिस्टिक थीम पर आधारित है।इसमें हाई-टेक फिटिंग, व्यक्तिगत जिम, मूवी थिएटर की सुविधा, आरामदायक बेड और बड़े मिररउपलब्ध है। 

PunjabKesari

इन वैनिटी वैन की विशेषताएं

-आलीशान फर्नीचर और लक्ज़री सामग्री का उपयोग।  

फिल्म सितारे अपनी शूटिंग के दौरान इसे एक ऑफिस के रूप में उपयोग करते हैं।  

-हर वैनिटी वैन को अभिनेता की पसंद और स्टाइल के अनुसार कस्टमाइज किया जाता है।  

- स्मार्ट गैजेट्स, बड़े स्क्रीन, और ऑटोमेशन जैसी सुविधाएं।  

बॉलीवुड की वैनिटी वैन केवल एक वाहन नहीं बल्कि चलते-फिरते घर हैं, जहां सितारे अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच आराम कर सकते हैं। ये वैन उनकी लक्ज़री लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन गई हैं।  
 

Related News