
नारी डेस्क: सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान भी अपने भाई अरबान खान की तरह जल्द ही दूल्हा बन सकते हैं। अपनी 24 साल की शादी तोड़ने के बाद उन्हें लगता है फिर प्यार मिल गया है। हाल ही में आईपीएल मैच के दौरान उनकी ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देख यूजर्स मान बैठे की वह भी दूसरी शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
दरअसल सोहेल खान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु वर्सेज मुंबई इंडियन्स का मैच देखने पहुंचे थे, जहां वह अकेले नहीं थे उनके साथ थी शेफाली बग्गा। अगर आपको याद नहीं है तो बता दें कि टीवी एंकर रह चुकी शेफाली ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थी, जहां से उन्हें नई पहचान मिली थी। अब सोहेल के साथ उनकी तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है।

शेफाली ने जैसे ही स्टेडियम से सोहेल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की लोगों ने तरह- तरह की बातें बनानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों को एक साथ स्टेडियम से बाहर निकलते देखा गया। वायरल हो रहे एक वीडियो में शेफाली को एक कार की आगे की सीट पर देखा जा सकता है, जबकि उसी गाड़ी में पीछे सोहेल खान बैठे हुए हैं।

हालांकि शेफाली ने अपनी और सोहेल की फोटोज के साथ ही जय भानुशाली के साथ भी फोटो शेयर की है, जिसा कैप्शन था- ‘एक एमआई सपोर्टर है और एक आरसीबी सपोर्टर है., अब आप गेस करो कि कौन क्या है’। शेफाली और सोहेल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं, लोगों का कहना है कि सलमान के भाई को अपना प्यार मिल गया है। हालांकि सच्चाई क्या हैये हम में से कोई नहीं जानता।