22 DECSUNDAY2024 11:34:25 PM
Nari

विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं अनिता डोंगरे की लेटेस्ट Lightweight लहंगे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Jan, 2020 05:10 PM
विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं अनिता डोंगरे की लेटेस्ट Lightweight लहंगे

सर्दियों में हैवी लंहगों के कारण लड़कियां शादी को एंजॉय नहीं कर पाती। ऐसे में आप लाइटवेट लहंगा चूज कर सकती हैं जो कम्फर्टेबल होने के साथ आपको ग्लैमर्स लुक भी देगा। वैसे तो मार्कीट में आपको लाइवेट लहंगों में ढेरों वैरायिटी मिल जाएगी लेकिन आज हम आपको अनिता डोंगरे द्वारा पेश की गई लाइटवेट लहंगों की नई क्लैकशन दिखाएंगे।

PunjabKesari

अनीता डोंगरे के पेस्टल और हल्के रंग वाले लहंगे हमेशा लड़कियों की पसंद रहे हैं। इसका कारण यही है कि ये लहंगे पहनने में कम्फर्टेबल होने के साथ स्टालिश लुक भी देते हैं। दुल्हनों की बात करें तो अनिता डोंगरे की इस लेटेस्ट क्लैक्शन में लाल के अलावा नीले व पिंक शेड्स के लहंगे भी है, जो मॉर्डन दुल्हन पर खूब सूट करेंगे। वहीं अगर आप अपनी बहन या दोस्त की शादी अटैड करने वाली है तो भी ये लहंगे आपके लिए बेस्ट हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं अनिता डोंगरे द्वारा पेश की गई लाइटवेट लहंगों की नई क्लैक्शन...

रानी पिंक कलर का यह लहंगा दुल्हनों पर खूब सूट करेगा।

PunjabKesari

अगर आप कुछ हटे ट्राई करना चाहती हैं तो नैवी ब्लू (Navy Blue) कलर का यह लहंगा ट्राई करें।

PunjabKesari

अगर आपकी बहन या सहेली की शादी है तो आप पर्पल कलर का लहंगा चुन सकती हैं।

PunjabKesari

आप लाइटवेट बेबी पिंक लहंगे को भी अपनी शादी के लिए चुन सकती हैं।

PunjabKesari

कोरल (coral) और ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन का यह लहंगा भी मॉर्डन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

इस वैडिंग सीजन में पेस्टल ह्यू (Pastel hues) का ट्रैंड काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप अपनी शादी के लिए इस कलर का लहंगा भी चुन सकती है।

PunjabKesari

ग्रीन कलर का लहंगा भी आपके वेडिंग डे को स्पैशल बना देगा।

PunjabKesari

पोस्ट या प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आप अपने पार्टनर के साथ मैचिंग कर इस रंग का लहंगा पहन सकती हैं।

PunjabKesari

दुल्हन की बहन या दोस्त पर व्हाइट कलर का यह खूब जचेगा।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News