23 DECMONDAY2024 3:43:54 AM
Nari

Bridal Fashion: दुल्हन पर खूब जचेंगे ये लेटेस्ट डिजाइन के Hathphool

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Dec, 2020 06:01 PM
Bridal Fashion: दुल्हन पर खूब जचेंगे ये लेटेस्ट डिजाइन के Hathphool

दुल्हन की आउटफिट्स के साथ-साथ उनकी ज्वैलरी का भी अहम रोल होता है। नेकलेस, ईयरिंग्स, माथा पट्टी, हाथ-फूल और मांग टीका के बिना दुल्हन का लुक कंप्लीट नहीं होता। बात अगर हाथफूल की करें तो इनमें आजकल काफी वैराइटी देखने को मिल रही है, जो ब्राइडल लुक को और भी स्टनिंग बना देती है। अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो आज हम आपको हाथफूल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं। जरूरी नहीं आप हाथफूल को केवल शादी वाले दिन पहनें बल्कि इसे शादी के बाकी फंक्शन में भी ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari

कलरफुल ड्रैस के साथ मैचिंग हाथ फूल ट्राई करें। 

PunjabKesari

बड़े साइज के बिड्स वाले हाथफूल आपको गॉर्जियस लुक देंगे। 

PunjabKesari

ड्रेस के साथ मैचिंग फ्लोरल हाथफूल। 

PunjabKesari

मेहंदी या हल्दी सेरमनी में फ्लॉवर हाथफूल डिजाइन्स चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

शादी के दिन पर्ल स्टोन्स वाली ज्वेलरी के साथ ऐसे हथफूल कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप डायमंड पहनने की शौकिन है तो इस तरह के हाथफूल ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

कलरफुल गोट्टा-पट्टी फैब्रिक वाले हाथफूल।

Related News