दुल्हन की आउटफिट्स के साथ-साथ उनकी ज्वैलरी का भी अहम रोल होता है। नेकलेस, ईयरिंग्स, माथा पट्टी, हाथ-फूल और मांग टीका के बिना दुल्हन का लुक कंप्लीट नहीं होता। बात अगर हाथफूल की करें तो इनमें आजकल काफी वैराइटी देखने को मिल रही है, जो ब्राइडल लुक को और भी स्टनिंग बना देती है। अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो आज हम आपको हाथफूल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं। जरूरी नहीं आप हाथफूल को केवल शादी वाले दिन पहनें बल्कि इसे शादी के बाकी फंक्शन में भी ट्राई कर सकती है।
कलरफुल ड्रैस के साथ मैचिंग हाथ फूल ट्राई करें।
बड़े साइज के बिड्स वाले हाथफूल आपको गॉर्जियस लुक देंगे।
ड्रेस के साथ मैचिंग फ्लोरल हाथफूल।
मेहंदी या हल्दी सेरमनी में फ्लॉवर हाथफूल डिजाइन्स चूज कर सकती हैं।
शादी के दिन पर्ल स्टोन्स वाली ज्वेलरी के साथ ऐसे हथफूल कैरी कर सकती हैं।
अगर आप डायमंड पहनने की शौकिन है तो इस तरह के हाथफूल ट्राई कर सकती हैं।
कलरफुल गोट्टा-पट्टी फैब्रिक वाले हाथफूल।