23 DECMONDAY2024 1:34:40 AM
Nari

दुल्हन की लुक में चार-चांद लगा देंगे Haathphool के ये लेटेस्ट डिजाइन्स (See Pics)

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Mar, 2022 04:56 PM
दुल्हन की लुक में चार-चांद लगा देंगे Haathphool के ये लेटेस्ट डिजाइन्स (See Pics)

दुल्हन के लहंगा ही उसकी ज्वैलरी भी बेहद मायने रखती है। इसी से ही उसे ग्रेसफुल लुक मिलता है। ऐसे में वे अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए नेकलेस, ईयरिंग्स, माथा पट्टी, हाथ-फूल, मांग टीका, चूड़ियां आदि पहनती है।

PunjabKesari

मगर बात हाथफूल की करें तो इसे शादी से पहले हल्दी व मेहंदी सेरेमनी में भी लड़कियां पहनना पसंद करती है।

PunjabKesari

वहीं आजकल तो बाजार में इसकी कई वैराइटी देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आपकी जल्दी ही शादी होने वाली है तो आज हम आपको हाथफूल के कुल लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं।

PunjabKesari

इसे पहनकर आपकी लुक में चार-चांद लग जाएंगे।

PunjabKesari

आप गोल्डन में इसतरह का हाथफूल ले सकती हैं।

PunjabKesari

हल्दी या मेहंदी सेरेमरी नें ताजे या नकली फूलों से तैयार हाथफूल पहनना बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

आप चाहे तो हाथों पर बड़ा सा कड़ा ही पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो सी शेल से तैयार हाथफूल पहन सकती हैं।

PunjabKesari

इसतरह का डिजाइन आप अपनी हल्दी सेरेमनी में डाल सकती हैं।

PunjabKesari

हैवी में ऐसा डिजाइन परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

pc: pinterest

Related News