दुल्हन के लहंगा ही उसकी ज्वैलरी भी बेहद मायने रखती है। इसी से ही उसे ग्रेसफुल लुक मिलता है। ऐसे में वे अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए नेकलेस, ईयरिंग्स, माथा पट्टी, हाथ-फूल, मांग टीका, चूड़ियां आदि पहनती है।
मगर बात हाथफूल की करें तो इसे शादी से पहले हल्दी व मेहंदी सेरेमनी में भी लड़कियां पहनना पसंद करती है।
वहीं आजकल तो बाजार में इसकी कई वैराइटी देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आपकी जल्दी ही शादी होने वाली है तो आज हम आपको हाथफूल के कुल लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं।
इसे पहनकर आपकी लुक में चार-चांद लग जाएंगे।
आप गोल्डन में इसतरह का हाथफूल ले सकती हैं।
हल्दी या मेहंदी सेरेमरी नें ताजे या नकली फूलों से तैयार हाथफूल पहनना बेस्ट रहेगा।
आप चाहे तो हाथों पर बड़ा सा कड़ा ही पहन सकती हैं।
अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो सी शेल से तैयार हाथफूल पहन सकती हैं।
इसतरह का डिजाइन आप अपनी हल्दी सेरेमनी में डाल सकती हैं।
हैवी में ऐसा डिजाइन परफेक्ट रहेगा।
pc: pinterest