अगस्त का महीना शुरु हो गया है। यह पूरा माह व्रत व त्योहारों से भरा होता है। ऐसे में इस दौरान हर जगह पर रौनक रहती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अगस्त महीने में पैदा हुई लड़कियों का स्वभाव भी कुछ अलग होता है। इसपर सूर्य ग्रह का प्रभाव होता है। साथ ही इनकी राशि सिंह मानी जाती है। चलिए आज हम आपको अगस्त में जन्मीं लड़कियों के नेचर से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं...
लीडरशिप का गुण
अगस्त में पैदा हुई लड़कियां अपने अंदर लीडरशिप का गुण रखती है। ऐसे में ये अपने साथियों को हमेशा एकजूट रखकर चलने में विश्वास रखती है।
जल्दी सफलता पाने वाली
ये लड़कियां नौकरी में जल्दी ही सफलता पाती है। ऐसे में ये करियर में काफी ऊंचा नाम कमाती है।
बचत करने में माहिर
ये लड़कियां पैसों के मामले में थोड़ी कंजूस होती है। ऐसे में इनका यही नेचर इन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत रखता है। इसलिए इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है।
बोलने में तेज
अगस्त महीने में पैदा हुई लड़कियां बातों को करने में माहिर होती है। ये किसी भी बात को जल्दी ही घुमाकर दूसरे के आगे पेश कर देती है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि बातों के मामले में ये लड़कियां बेहद तेज होती है।
इनसे पटती है खूब
अगस्त में जन्मीं लड़कियों का ग्रह सूर्य होता है। साथ ही इनकी राशि सिंह मानी जाती है। वहीं इनकी मिथुन और कन्या राशि के लोगों से खूब पटती है।
तारीफ सुनना पसंद
ये लड़िकयां दिखने में सुंदर और आकर्षित होती है। ऐसे में इन्हें दूसरों के मुंह से खुद की तारीफ सुनना बेहद पसंद होता है। इसके अलावा ये ऐसे पार्टनर की तलाश रहती है जो इनकी हमेशा तारीफ करें।
समाज की भलाई वाले काम करने वाली
ये लड़कियां दिमाग से तेज होती है। ऐसे में ये अपने दिमाग के बल से समाज में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होती है। इसके साथ ही समाज की भलाई वाले कामों में हरदम तैयार रहती है।
दोस्त चुनने में मूडी
ये लड़कियां हर किसी से बात करने व उनसे दोस्ती करने में विश्वास नहीं रखती है। ये अपनी मर्जी से दोस्तों को चुनना सही समझती है। वहीं इनकी लाइफ में इनके दोस्त बेहद मायने रखते हैं।
काल व साहित्य प्रेमी
इन लड़कियों को कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में बेहद रुचि होती है। साथ ही ये इन कामों में अपना नाम कमाने में भी कामयाब होती है।
मर्जी की मालिक
ये लड़कियां किसी बंधन में रहने की जगह पर अपनी मर्जी की मालिक होती है। ये मन में कोई बात रखने की जगह पर सामने वाले से सीधा कहना सही समझती है। मगर कई बार अपनी इस आदत से ये लड़कियां परेशानी में पड़ जाती है।