23 DECMONDAY2024 2:13:48 AM
Nari

लंबी लड़कियों के लिए बेस्ट है Kriti Sanon की ये स्टाइलिश Dresses, लगेंगी बिल्कुल परम सुदंरी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 May, 2024 03:12 PM
लंबी लड़कियों के लिए बेस्ट है Kriti Sanon की ये स्टाइलिश Dresses, लगेंगी बिल्कुल परम सुदंरी

एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। वो बेहद लंबी लेकिन हर ड्रेस को काफी elegance के साथ कैरी करती हैं। उनकी ड्रेस उनपर सूट भी करती है। इसके पीछे की वजह ये है कि वो एक फैशनिस्टा हैं और जानती हैं क्या उनपर सूट करता है। लंबी लड़कियां उनके बेहतरीन ड्रेसेज के लिए आइडियाज ले सकती हैं जो उन्हें हर पार्टी की जान बना देगा। आइए डालते हैं एक्ट्रेस की स्टाइलिश ड्रेसेज पर एक नजर...


लंबी लड़की साड़ी में और ज्यादा लंबी लगती है। अगर आप किसी पार्टी में साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो कृति की ये horizontal Lines वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सुंदर तो लगेंगी ही, साथ ही इन लाइन्स के चलते आपका शरीर इतना लंबा नहीं लगेगा। आप थोड़ी Broad लगेंगी।

PunjabKesari

अगर आप दोस्तों के संग घूमने जा रही हैं तो इस तरह की लुक कैरी कर सकती हैं। ये co-ord set आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ड्रेस काफी लंबाई को कवर कर लेगी। बालों को खुला रखें और मेकअप लाइट रखें।

PunjabKesari

लंबी लड़कियों पर हाइ-थाई सिल्ट ड्रेस काफी सूट करती हैं। ऐसे में वो अपनी लंबे टांगे फ्लॉन्ट कर सकती है। कृति इस बॉडीकोन ड्रेस के साथ हाई बूट्स पेयर करें। यकीन मानिए आप बहुत आकर्षक और बॉसी लेडी लगेंगी।

PunjabKesari

लहंगे में कृति का ये राजस्थानी लुक ऑप्शन बेस्ट है। गोल्डन embroidery वाला ये लहंगा आपको बेहद हटके लुक देगा। इसके साथ गोल्डन ज्वैलरी पहनें। बालों का बन बनाएं और स्मोकी आई मेकअप करें। किसी की आपसे नजर नहीं हटेगी।

PunjabKesari
इस तरह के नेट फैब्रिक सूट में तो कहर ढा देंगी। शरार के साथ पेयर किया ये इंडो- वेस्टन स्टाइल सूट बेहद ही प्यार है। इसे आप शादी में कैरी कर सकती है। मैचिंग चूड़ियां और मांगटीका के साथ लुक कंप्लीट करें।

PunjabKesari

Related News