25 MARTUESDAY2025 1:43:43 AM
Nari

अनंत- राधिका की शादी में किम कार्दश‍ियन का हुआ लाखों का नुकसान, रो पड़ी थी खूबसूरत एक्ट्रेस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Mar, 2025 05:04 PM
अनंत- राधिका की शादी में किम कार्दश‍ियन का हुआ लाखों का नुकसान, रो पड़ी थी खूबसूरत एक्ट्रेस

नारी डेस्क: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को भला कौन भूल सकता है, जिसके चर्चे आज भी खूब चलते हैं। इस सबसे बड़ी शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों ने शिरकत की। लोगों की सांसें तो तब थम गई थी जब हॉलीवुड एक्ट्रेसेस किम और क्लो कार्दशियन ने भारत में कदम रखा था। इस दौरान दोनों ने इंडियन ऑउटफिट्स में खूब कहर बरपाया था। अब महीनों बाद किम कार्दशियन ने इस शादी से जुड़ा बड़ा किस्सा सुनाया है।


याद हो कि किम के साथ  'द कार्दशियन' को शूट करने वाली टीम भी अनंत-राधिका की शादी में मौजूद है। इस दौरान हर छोटी से बड़ी चीजों को कैमरे में कैद किया गया था। अब 'द कार्दश‍ियन' का पहला एपिसोड स्‍ट्रीम हो गया है ग्रैंड वेडिंग की झलक दिखाई गई। 'द कार्दशियन' के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया- 'किम और ख्लो इस गुरुवार को हुलु पर नए एपिसोड में भारत की यात्रा करेंगी।' 

PunjabKesari

 इस वीडियो में किम और ख्लो कार्दश‍ियन को अनंत अंबानी की शादी के लिए तैयार होते हुए देखा गया। इसी दौरान ख्‍लो कार्दश‍िलयन अपनी बहन किम को बताती हैं कि उनके गले में जो हार है, उसमें से एक हीरा गायब है। इस पर किम परेशान हो जाती हैं, उनकी आंखों से आंसू छलक उठते हैं। वह कहती हैं- 'ओह गॉड, मुझे इसके पैसे चुकाने होंगे!' क्लिप के अंत में क्रिस जेनर कहती हैं, 'आपको कभी नहीं पता चलता कि आपको कब इस तरह का कॉल आएगा।' यहीं पर यह एपिसोड प्रोमो खत्‍म हो जाता है। अब लोग जानना चाहते हैं कि किम को हीरा मिला के नहीं। 

PunjabKesari
अनंत-राधिका  के खास दिन के लिए किम ने रेड लेहंगा पहना था इसी के साथ उन्होंने सिल्वर डायमंड नेकलेस, इयरिंग और मांग टिका भी लगाया था। किम के साथ उनकी बहन क्लोई भी काफी सुंदर लगीं। क्लोई ने व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी। वहीं आशीर्वाद सेरेमनी के लिए किम ने पेस्टल कलर ने शिमरी लहंगे के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनी थी। नाक में बड़ी सारी नथनी, माथे पर टीका और गले में नेकलेस से उन्होंने लुक को पूरा किया है और बालों की बड़ी सारी चोटी बनाई थी।
 

Related News