
नारी डेस्कः बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब न्यू मॉमी बन गई हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग तो बहुत पसंद हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। लोग ये तो जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जो उनके को-एक्टर भी रहे हैं, उन्हीं से उन्होंने शादी की और दोनों प्यारी सी बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं। हालांकि लोग ये नहीं जानते कि वो कौन और कहां से आई और उनकी फैमिली बैकग्राउंड क्या है?
बॉलीवुड से गहरा नाता, आलिया से बनी कियारा आडवाणी
आप नहीं जानते तो बता दें कि कियारा का इंडस्ट्री से नाता काफी गहरा और सालों पुराना है हालांकि कियारा को पहचान तभी मिली जब उन्होंने खुद फिल्मों में कदम रखा। उनकी फैन-फॉलोइंग मूवी कबीर सिंह से ही बढ़ गई थी।इसके बाद तो कियारा के पास काम के लिए लंबी लाइन लग गई थी। लेकिन लोग कियारा का रियल नाम और रियल नाम को बदलने के पीछे की स्टोरी शायद नहीं जानते। बॉलीवुड में आने से ठीक पहले वह आलिया अडवाणी से कियारा अडवाणी बनी थी और उन्हें कियारा बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे क्योंकि बॉलीवुड में पहले से ही एक आलिया मौजूद थी इसलिए सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी। सलमान खान से भी कियारा आडवाणी का गहरा नाता है। इसके बारे में भी हम आपको आगे वीडियो में बताएंगे।

अशोक कुमार की परपोती और सईद जाफरी लगते नाना
कियारा के पिता जगदीप आडवाणी सिंधी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मां जेनेविज जाफ़री, मुस्लिम और ब्रिटिश मूल की हैं। कियारा के पिता बिजनेसमैन हैं और मां टीचर। उनकी मां के पिता यानी कियारा के नाना लखनऊ से थे और नानी स्पेनिश ईसाई थीं। एक्टिंग की बात करें तो कियारा को यह सब विरासत में मिला है हालांकि कियारा ने जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी ली है। उनके परिवार के कई मेंबर्स फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं। शायद उन मेंबर्स के बारे में आप जानते ना हो। रिश्ते में कियारा, एक्टर अशोक कुमार की परपोती भी लगती हैं। वह कियारा के स्टेप ग्रेट-ग्रैंड फादर हैं। दरअसल, कियारा की मां जेनेविज आडवाणी की स्टेप मॉम भारती गांगुली अशोक कुमार की बेटी हैं। वहीं, एक्टर सईद जाफ़री उनके ग्रेट अंकल लगते थे हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। बता दें कि सईद जाफ़री उनकी मां के पिता के भाई थे, रिश्ते में वह कियारा के नाना लगे।

सलमान खान की पहली मोहब्बत थी कियारा की मौसी
सलमान खान से उनके रिलेशन की बात करें तो बता दें कि कियारा की मां, सलमान खान की बचपन की दोस्त हैं। दोनों बांद्रा में एक साथ ही बड़े हुए हैं और कियारा की मां जेनेविज की बहन शाहीन जाफरी यानि कियारा की मासी भी सलमान के करीब रही हैं। दरअसल, वह सलमान खान की पहली मोहब्बत-पहली गर्लफ्रैंड कही जाती रही है। कियारा की मौसी से सलमान की मुलाकात जेनेविज ने ही करवाई थी। शाहीन एक मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। सलमान के साथ उनका रिलेशन किसी वजह से टूट गया लेकिन कियारा की फैमिली के साथ आज भी सलमान खान के अच्छे रिलेशन हैं। कियारा पहली फिल्म फुगली में लीड रोल में थी जिसे सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया था। कियारा की रियल मासी शाहीन जाफरी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और कियारा से पहले शाहीन की बेटी साईशा, इंडस्ट्री में कदम रख चुकी थीं। वह साउथ एक्ट्रेस हैं। कियारा ने भी कई साउथ फिल्में की।
जूही चावला से भी उनका क्लॉज रिलेशन हैं। जूही सालों से उनके परिवार से जुड़ी हैं और मां-मौसी की अच्छी दोस्त हैं इसलिए कियारा जूही को भी मौसी ही कहती हैं। कियारा नाम का राज बताते हुए साल 2019 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना-अंजानी में वह उनके नाम कियारा से काफी इंस्पायर्ड हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपना नाम कियारा आडवाणी रख लिया। कियारा के छोटे भाई का नाम मिशाल आडवाणी है।