22 DECSUNDAY2024 3:31:06 PM
Nari

गर्भवती हथिनी की मौत पर रतन टाटा हुए भावुक, बोले - इंसाफ मिलना चाहिए

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Jun, 2020 02:04 PM
गर्भवती हथिनी की मौत पर रतन टाटा हुए भावुक, बोले - इंसाफ मिलना चाहिए

उत्तरी केरल के जिले में गर्भवती हथिनी की मौत पर लोगों में अभी भी गुस्सा है। जहां बॉलीवुड सितारें इस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं वहीं रतन टाटा भी हथिनी की मौत पर बेहद दुखी और हताश हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक सब इंसाफ की मांग कर रहे है़। 

PunjabKesari

रतन टाटा ने ट्वीट कर मांगा इंसाफ 

अपने ट्वीटर अंकाउट से रतन टाटा ने इंसाफ की मांग की है। ट्वीट कर वे लिखते हैं, ' मैं ये जानकर बहुत दुखी हूं कि कुछ लोगों ने एक बेकसूर गर्भवती हथिनी को पटाखे भरा अनानास खिलाकर मार दिया। भोले भाले जानवर के प्रति इस करह का अपराधिक रवैया ठीक वैसा ही है जैसे किसी इंसान कि इरादतन हत्या। न्याय होना चाहिए। 

रतन टाटा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए PETA जो कि एक पशु अधिकार संगठन उन्होंने लिखा, ' पेटा इंडिया की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम केरल वन विभाग के वरिष्ठ वन अधिकारियों के संपर्क में है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

Related News