23 DECMONDAY2024 3:45:09 PM
Nari

कैटरीना ने चुराया पति विक्की का डायलॉग, चिल्लाकर फैंस से पूछा - How's The Josh

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Oct, 2022 02:02 PM
कैटरीना ने चुराया पति विक्की का डायलॉग, चिल्लाकर फैंस से पूछा - How's The Josh

कैटरीना कैफ लंबे समय बाद पर्दे पर दिखने जा रहे हैं। हाल में वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान उनके एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिल रही है। एक नए वीडियो में वह अपने पति विक्की कौशल को कॉपी करती दिखाई दे रही हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले वह क्रिकेट खेलते नजर आई। 


‘फोन भूत’ के स्टार कास्ट कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी  और ईशान खट्टर   फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।  फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ अपने को-स्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक इवेंट में पहुंची, जहां वह विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का सुपर डुपर हिट डायलॉग How's The Josh  बोलती दिखाई दी।

PunjabKesari
वीडियो में देख सकते हैं कि कैटरीना ने स्टेज से चिल्लाते हुए फैंस से पूछा-  ‘हाउज द जोश’, इसके जवाब में फैंस कहते हैं, ‘येस सर,’। हालांकि वह हंसते हुए कहती हैं, ‘सर नहीं मैम।’ लोगों को उनका यह विक्की कौशल के स्टाइल में अपनी फिल्म को प्रमोट करना काफी पसंद आ रहा है।   

PunjabKesari
‘फोन भूत’ अपने गाने और ट्रेलर से पहले ही ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुकी है, ऐसे में केटरीना की ये क्यूट अदाएं देख तो फैंस पागल हो गए हैं। कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी,इशान खट्टर स्टारर यह फिल्म गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। 

Related News