23 DECMONDAY2024 5:09:21 AM
Nari

खूबसूरती में मात देती हैं Katrina Kaif की 6 बहनें, जानिए फैमिली से जुड़ी खास बातें

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 16 Jul, 2024 03:35 PM
खूबसूरती में मात देती हैं Katrina Kaif की 6 बहनें, जानिए फैमिली से जुड़ी खास बातें

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही डिसेंट और सुलझी हुई भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से शादी की है। कैट हमेशा से एक परिवार चाहती थीं क्योंकि उन्हें पिता का प्यार नहीं मिल पाया। विक्की ही नहीं बल्कि ससुराल वालों के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। चलिए आपको कैटरीना के मायके और ससुराल के बारे में बताते हैं कि वहां कौन-कौन हैं और क्या करते हैं।

PunjabKesari

ससुराल की फैमिली:

पति: विक्की कौशल - विक्की बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं।

देवर: सनी कौशल - सनी भी बॉलीवुड एक्टर हैं और इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

ससुर: शाम कौशल - शाम कौशल लंबे समय से इंडस्ट्री में बतौर एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमेन जुड़े हुए हैं।

सास: वीना कौशल - वीना हाउसवाइफ हैं और उनके साथ कैटरीना की अच्छी बॉन्डिंग है। कैटरीना अक्सर अपनी सास और देवर सनी के साथ फैमिली क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं और इनकी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा करती रहती हैं।

मायके की फैमिली:

कैटरीना लंदन बेस्ड हैं और उनका परिवार लंदन में ही रहता है। उनका पूरा परिवार विभिन्न क्षेत्रों में सफल है। शादी से पहले कैट अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ इंडिया में रहती थीं और जब मौका मिलता है वह परिवार के पास लंदन जाती हैं। कैट की शादी में ही उनका पूरा परिवार इंडिया आया था।

PunjabKesari

पिता: मोहम्मद कैफ - एक कश्मीरी हैं।

मां: सुजैन टर्कोट - ब्रिटिश महिला हैं, पेशे से वकील और सोशल वर्कर हैं। कैटरीना बहुत छोटी थीं जब उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे। तलाक के बाद कैटरीना की मां ने ही उनकी और बाकी भाई-बहनों की परवरिश की।

भाई-बहन:

स्टेफनी टर्कोट (Stephanie Turcotte) - सबसे बड़ी बहन, होममेकर हैं।

क्रिस्टीन राफेल ड्यूरान स्पेंसर (Christine Raphael Duran Spencer) - होममेकर हैं।

सबेस्टियन टर्कोट (Sebastian Turcotte) - फर्नीचर डिजाइनर हैं, परिवार में दूसरे नंबर पर हैं।

नताशा टर्कोट (Natasha Turcotte) - ज्वैलरी डिजाइनर हैं।

मैलिस्सा ट्रकोट रॉबर्ट्स (Melissa Turcotte Roberts) - मैथ्स की टीचर हैं।

सोनिया टर्कोट (Sonia Turcotte) - फोटोग्राफर हैं।

इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) - एक्टर हैं, उन्होंने "टाइम टू डांस" से डेब्यू किया।

कैटरीना ने खुद भी कई बार अपनी मां के संघर्ष और त्याग के बारे में बताया है और कहा है कि आज वह जहां हैं, अपनी मां की बदौलत हैं। उनके पिता, तलाक के बाद यूएसए शिफ्ट हो गए और फिर कैटरीना उनसे कभी नहीं मिलीं।

PunjabKesari

कैटरीना का असली नाम:

कैटरीना का असली नाम कैटरीना टर्कोट (Katrina Turquotte) है, लेकिन प्रॉड्यूसर अनीता श्रॉफ ने इसे चेंज कर कैटरीना कैफ किया था ताकि इसे याद रखना आसान हो। इसलिए सिर्फ कैटरीना और इसाबेल ही अपने नाम के साथ कैफ लगाती हैं क्योंकि दोनों ही बॉलीवुड से जुड़ी हैं।

तो, देखा आपने, कैटरीना की पूरी फैमिली अपनी अलग-अलग पहचान रखती है। अब तो आप जान गए होंगे कैटरीना के मायके और ससुराल परिवार के बारे में।

Related News