22 NOVFRIDAY2024 1:39:57 PM
Nari

घर पर मिनटों में बनाएं लजीज कश्मीरी पुलाव

  • Edited By neetu,
  • Updated: 02 Jul, 2021 09:59 AM
घर पर मिनटों में बनाएं लजीज कश्मीरी पुलाव

भारत में बसे कश्मीर को जन्नत का दर्जा दिया गया है। मगर इसकी खूबसूरती के साथ खाना भी बेहद लाजवाब माना गया है। ऐसे में आज हम आपके लिए खास कश्मीरी पुलाव की रेसिपी लेकर आए हैं। यह दूध, क्रीम व ड्राई फ्रट्स से तैयार यह पुलाव खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा। चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

बासमती राइस- 2 कप (धोकर पानी में भीगे हुए) 
लौंग- 3
जीरा- 1/2 छोटा चम्मच
दालचीनी स्टिक- 1
इलाइची- 3
तेजपत्ता- 1
दूध- 2 कप 
फ्रेश क्रीम- 2 बड़े चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
चीनी- 1 छोटा चम्मच
घी- 2 बड़े चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियां- 2-3
ड्राई फ्रूट्स- 1/2 कप (कटे हुए)
पानी- 1/2 कप

PunjabKesari

वि​धि

. सबसे पहले एक बाउल में दूध, क्रीम, चीनी, नमक मिलाएं। 

. चावल से पानी निकाल कर अलग रख दे। 

. पैन में घी गर्म करके जीरा, दालचीनी, तेजपत्ता, इलाइची, लौंग भूनें। 

. जब यह चटकने लगे तो इसमें चावल डालकर 2 मिनट फ्राई करें।

. अब इसमें दूध का मिश्रण और पानी डालकर एक उबाल आने दें। 

. इसे ढककर धीमी आंच पर पकाएं। 

. तैयार कश्मीरी पुलाव में ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। 

. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर गुलाब की पंखुडियों से गार्निश करके सर्व करें।


 

Related News