22 DECSUNDAY2024 6:26:27 PM
Nari

बच्चों और परिवार को लेकर इमोशनल हुई कनिका

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 30 Mar, 2020 03:08 PM
बच्चों और परिवार को लेकर इमोशनल हुई कनिका

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का चौथा कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। कनिका ने ख़ुद अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है। साथ ही ये उम्मीद भी जताई है कि उनका अगला कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकलेगा। इतना ही नहीं वह अपने बच्चों और परिवार से मिलने के लिए भी काफी बेताब हैं। 

कनिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को ढेर सारा प्यार। आप सभी लोग सुरक्षित रहें। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद, लेकिन मैं अब आईसीयू में नहीं हूं। मैं अब ठीक हूं। मुझे आशा है कि मेरा अगला टेस्ट निगेटिव आएगा। अपने बच्चों और परिवार के लिए घर जाने का इंतजार कर रही हूं। उन सबको याद कर रही हूं।"

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं। बता दें कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन कनिका की तबीयत की चिंता अब बढ़ने लगी है।

Related News