22 DECSUNDAY2024 9:26:18 PM
Nari

कंगना ने की देश का नाम बदलने की मांग, बोलीं- गुलामी की पहचान है INDIA

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Jun, 2021 01:21 PM
कंगना ने की देश का नाम बदलने की मांग, बोलीं- गुलामी की पहचान है INDIA

बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। चाहे कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर वह कई मुद्दों पर अपनी राय रख रही हैं। अब एक बार फिर कंगना चर्चा में आ गई हैं। कंगना का कहना है कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत रख देना चाहिए। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी है। 

PunjabKesari

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'अंग्रेजों ने हमें गुलामी वाला नाम भारत दिया। जिसका शाब्दिक अर्थ है सिंधु नदी का पूरब। क्या आप वास्तव में किसी बच्चे को छोटी नाक या दूसरे जन्म या सी सेक्शन कहेंगे। यह किस तरह का नाम है? मैं आपको संस्कृत के तीन शब्द भारत का अर्थ बताती हूं। भा (भाव), र (राग), त (ताल)। हां, गुलाम होने से पहले हम यही थे।' 

PunjabKesari

कंगना आगे कहती हैं, 'सांस्कृतिक और सौंदर्य की दृष्टि से विकसित सभ्यता। हर नाम में एक स्पंदन होता है और अंग्रेज यह जानते थे इसलिए उन्होंने न केवल स्थानों को बल्कि लोगों और महत्वपूर्ण स्मारकों को भी नए नाम दिए। हमें अपना खोया हुआ गौरव वापस पाना होगा, आइए भारत नाम से शुरुआत करें।' 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' रिलीज जल्द रिलीज होने वाली है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' में भी दिखाई देंगी। 

Related News