22 DECSUNDAY2024 10:58:50 PM
Nari

उर्मिला ने खरीदा नया ऑफिस तो बरसीं कंगना, बोलीं- कितनी बेवकुफ हूं मैं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Jan, 2021 04:36 PM
उर्मिला ने खरीदा नया ऑफिस तो बरसीं कंगना, बोलीं- कितनी बेवकुफ हूं मैं

बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है। जिस वजह से आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक उनके खिलाफ हो जाते हैं। बीते साल उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी जो अभी भी जारी है। हाल ही में उर्मिला ने मुंबई में एक शानदार ऑफिस खरीदा है। जिसे लेकर कंगना ने उर्मिला पर ट्वीट कर निशाना साधा है। 

उर्मिला ने खरीदा 3 करोड़ का ऑफिस

उर्मिला मातोंडकर ने बीते साल कांग्रेस को छोड़ शिवसेना ज्वाॅइन की है। जिसके कुछ हफ्तों हाद ही उर्मिला ने मुंबई के सब-अर्बन एरिया में 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का एक शानदार ऑफिस खरीदा है। 

PunjabKesari

कंगना ने साधा निशाना

उर्मिला के खरीदे ऑफिस को मुद्दा बनाते हुए कंगना एक्ट्रेस पर तंज कसा है। कंगना ने लिखा, 'उर्मिला मातोंडकर जी मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाया वो भी कांग्रेस तोड़ रही है। सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस ही लगे हैं। काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कंग्रेस को खुश करती, कितनी बेवकुफ हूं मैं, नहीं?' 

 

PunjabKesari

 

सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन

आपको बता दें बीते कुछ दिनों पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी। कंगना ने मंदिर के दर्शन के बाद इसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, 'अपने प्यारे शहर मुंबई में आने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा, उसने मुझे चकित कर दिया। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं। जय हिंद जय महाराष्ट्र।'

 

उर्मिला ने बिना नाम लिए साधा था निशाना 

इसके बाद ट्विटर पर उर्मिला ने बिना नाम लिए कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'मेरे प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?' इसके बाद उन्होंने मराठी में लिखा था, 'बहन क्या तुम हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?'

Related News