बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने किसानों को लेकर किए गए मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही कंगना ने कृषि बिल का विरोध करने वालों पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा है।
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ अफवाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध कर दे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफी मांगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूंगी। इस ट्वीट के जरिए कंगना ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।'
इससे पहले कंगना ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिजेन्शिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी।'
गौरतलब है कि हाल ही में दो कृषि विधेयकों को पास किया गया। जिसका विरोध अभी भी किसान कर रहे हैं। हालांकि इस पर सरकार का कहना है कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी लेकिन किसान इस फैसले से बेहद नाराज हैं।