04 NOVMONDAY2024 11:32:01 PM
Nari

बेरोजगार हुईं कंगना रनौत! 'सरकार को टैक्स देने के लिए भी नहीं है पैसे'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 09 Jun, 2021 05:33 PM
बेरोजगार हुईं कंगना रनौत! 'सरकार को टैक्स देने के लिए भी नहीं है पैसे'

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' यानि कि अभिनेत्री कंगना रनौत अकसर अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन आजकल कंगना बेरोजगारी का सामना कर रही हैं। बॉलीवुड में ‘सबसे अधिक फीस’ लेने वाली अभिनेत्री होने के बावजूद वह समय पर अपने टैक्स का भुगतान नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास ‘कोई काम नहीं’ था। 


PunjabKesari

कंगना ने टैक्‍स न चुका पाने का बयां किया दर्द 
कंगना रनौत ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर टैक्‍स न चुका पाने का दर्द बयां किया है। उन्‍होंने केंद्र सरकार की 'इच वन पे वन पॉलिसी' पर वीडियो क्‍ल‍िप शेयर करते हुए लिखा कि, भले ही मैं सबसे ज्यादा टैक्स वाले स्लैब में आती हूं। मैं अपनी कमाई का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में देती हूं।


PunjabKesari

सरकार द्वारा  फ्री कोविड वैक्‍सीनेशन की घोषणा के बाद कंगना ने दी यह सलाह-
 बतां दें कि इससे पहले जब केंद्र सरकार ने फ्री कोविड वैक्‍सीनेशन की घोषणा की तो कंगना ने इस पर कहा कि सरकार यदि मुफ्त में वैक्‍सीन लगवाएगी तो इससे सरकारी खर्च पर बोझ बढ़ेगा। ऐसे में कंगना ने लोगों की अपील की है कि वैक्‍सीन लगवाने के बाद वह 100 रुपए, 200 रुपए या 1000 रुपए जितना भी संभव हो, पीएम केयर्स फंड में दान करें।

PunjabKesari

Related News