15 JANWEDNESDAY2025 5:04:04 PM
Nari

"99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है..." जानिए किस मामले को लेकर कंगना ने कही ये बात

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Dec, 2024 05:45 PM

नारी डेस्क:  अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि 99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है। उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार को दोषी ठहराते हुए आत्महत्या कर ली। उनका शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट इलाके में उनके घर पर लटका हुआ मिला था।

PunjabKesari
बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों तथा उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार एवं उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है। पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘‘न्याय मिलना बाकी'' है। 

PunjabKesari
अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले डेढ़ घंटे का एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने उन सभी परिस्थितियों का जिक्र किया, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में सुभाष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं- ‘‘मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं। उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा। मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी।'' सुभाष ने मांग की कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास जाने की अनुमति न दी जाए। 

PunjabKesari
कंगना ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अतुल के वीडियो को "दिल दहला देने वाला" बताया और नारीवाद की आड़ में कानूनों के दुरुपयोग की निंदा की। उन्होंने अतुल की पत्नी और उनके परिवार द्वारा समझौते के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे जाने के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा-अगर शादी के रिश्ते के लोग धंधा बना लेंगे तो ये सब निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिएञ प्रेशर में आकर लड़के ने ऐसा किया. एक गलत महिला का उदहारण लेकर हर दिन जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उसे नहीं झुटला सकते।  99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं." ।

PunjabKesari
उन्होंने वीडियो में अपने परिजनों से कहा कि जब ​​तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें। सुभाष ने न्याय की मांग करते हुए अपने परिजनों से आग्रह किया कि यदि उसका उत्पीड़न करने वालों को दोषी नहीं ठहराया जाता है तो वे उसकी अस्थियों को अदालत के नाले के बाहर फेंक दें।  सुभाष ने सुसाइड नोट में आग्रह किया कि उसके बच्चे का लालन-पालन उसके माता-पिता को सौंपा जाए। सुभाष ने सुसाइड नोट में बताया कि 2019 में उसने शादी की थी और अगले साल उसका एक बेटा हुआ। 

Related News