23 DECMONDAY2024 6:30:47 AM
Nari

'क्या इस लड़की को अश्लील डायलाॅग बोलने चाहिए?' छोटी बच्ची की एक्टिंग देख भड़की कंगना रनौत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Feb, 2022 06:47 PM
'क्या इस लड़की को अश्लील डायलाॅग बोलने चाहिए?' छोटी बच्ची की एक्टिंग देख भड़की कंगना रनौत

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन में बिजी है। वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आलिया भट्ट की फिल्म का एक डायलाॅग बोलती हुए नजर आ रही है। जहां फैंस इस बच्ची की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कंगना रनौत ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

PunjabKesari

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने पहली पोस्ट में लिखा, 'सरकार को ऐसे सभी पेरेंट्स के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए जो एक ऐसी फिल्म के प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं जो एक वेश्या और उसके दलाल की बायोपिक है। जिन्होंने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तक को लड़कियां सप्लाई की थी। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी कृप्या ध्यान दें।' 

PunjabKesari

वहीं अपनी अन्य पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लेकर अश्लील डायलाॅग बोलते हुए एक वेश्या की नकल करनी चाहिए? इसकी बाॅडी लैंग्वेज देखिए, ऐसे सैंकड़ों बच्चे है जिनका इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है।' 

PunjabKesari

बता दें आलिया भट्ट की यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 

Related News