22 NOVFRIDAY2024 10:52:29 PM
Nari

Decor Trend! शादी के बाद कलीरों से करें कमरे की डैकोरेशन, यहां से लीजिए यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Jan, 2021 12:59 PM
Decor Trend! शादी के बाद कलीरों से करें कमरे की डैकोरेशन, यहां से लीजिए यूनिक आइडियाज

भारतीय दुल्हन चूड़े के साथ कलीरें भी पहनती हैं जिन्हें धार्मिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे लड़की की सहेलियां या बहनें लेकर आती हैं, जिसे दुल्हन शादी के बाद अपनी बहनों या अविवाहित सहेलियों के सिर पर झटकती है। मान्यता है कि जिस लड़की के सिर पर कलीरें गिरेंगे उसकी शादी जल्दी हो जाएगी।

PunjabKesari

हालांकि आजकल लड़कियां कलीरें अपनी सहेली या बहन को देने के बजाए शादी की यादगरी के तौर पर अपने पास रख लेती हैं। वहीं, कुछ लड़कियां तो कलीरों की इस्तेमाल अपना न्यू बेडरूम सजाने के लिए भी कर रही हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अपने कलीरें बहन या सहेली को नहीं देना चाहती तो यहां हम आपको डैकोरेशन के लिए आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं शादी के बाद कलीरों को कैसे बनाएं अपने रूम डैकोरेशन का हिस्सा...

PunjabKesari

दरवाजे की सजावट के लिए इस्तेमाल करें कलीरें।

PunjabKesari

आप चूड़े व कलीरे को अपने वेडिंग फोटो के साथ इस तरह फ्रेम करवा सकती हैं।

PunjabKesari

थाली डैकोरेशन के लिए भी आप कलीरों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

चूड़ों व कलीरों को आप ड्रैसिंग टेबल पर इस तरह डिस्पले भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप अपने कलीरों का इस्तेमाल विंड चाइम की तरह भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News