22 DECSUNDAY2024 9:34:41 PM
Nari

माधुरी को अंडररेटेड एक्ट्रेस मानती है काजोल, इन दोनों ने कभी नहीं किया एक साथ काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Jul, 2023 02:21 PM
माधुरी को अंडररेटेड एक्ट्रेस मानती है काजोल, इन दोनों ने कभी नहीं किया एक साथ काम

जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल को चर्चाओं में रहना बखूबी आता है। कभी वह अपनी चाल तो कभी  अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। हाल ही में खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया ,जिसे सुन लोग हैरान रह गए।

PunjabKesari
आपको ये बात मालूम होगी कि  काजोल ने कभी भी माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं किया है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि एक ऐसी अंडररेटेड एक्टर का नाम बताइए, जिन्हें उतने रोल नहीं मिले, जितने मिलने चाहिए थे। इस पर काजोल ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया है।

PunjabKesari
एक्ट्रेस को लगता है कि माधुरी दीक्षित को जितने वैरायटी वाले रोल्स मिलने चाहिए थे, उतने नहीं मिले हैं। काजोल ने बताया यदि वैरायटी ऑफ रेंज की बात की जाए तो वह अंडररेटेड एक्टर माधुरी दीक्षित होगी।

PunjabKesari
इसके साथ ही काजोल ने अपने को लेकर यह भी कहा कि  वो अब दोबारा से ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’की सिमरन नहीं बन सकती हैं। साथ ही वो ऐसा चाहती थी भी नहीं हैं। उन्होंने कहा- ‘आज मैं जहां हूं, मुझे अच्छा लगता है। मैं दोबारा 16 साल की नहीं होना चाहती।

Related News