19 APRSATURDAY2025 5:54:02 AM
Nari

भोले-भाले दिखने वाले मनोज कुमार को इस एक्ट्रेस ने कहा डाला था गुंडा, जानिए एक्टर को क्यों मिला ये टैग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Apr, 2025 05:00 PM
भोले-भाले दिखने वाले मनोज कुमार को इस एक्ट्रेस ने कहा डाला था गुंडा, जानिए एक्टर को क्यों मिला ये टैग

नारी डेस्क:  ‘भारत कुमार' के नाम से मशहूर- दिग्गज अभिनेता एवं फिल्मकार मनोज कुमार ने दुनिया का अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही उनसे जुड़े पुराने किस्से भी सामने आने लगे। हमेशा शांत दिखने वाले  मनोज कुमार को एक जानी- मानी एक्ट्रेस ने गुंडा कहा डाला था। एक्टर की एक गलती ने उनकी पूरी छवि ही खराब कर दी थी। चलिए जानते हैं पूरा मामला।

PunjabKesari
 मनोज कुमार से पंगा लेने वाली और कोई नहीं बल्कि जया बच्चन थी।  फिल्म शोर के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस अपने को-स्टार पर बुरी तरह भड़क गई थी। जया ने मनोज कुमार गुंडा तक कह दिया था और भारत कुमार वाली उनकी छवि को पूरी तरह से फर्जी करार दे दिया था। दरअसल उन्हें  एक्टर मनोज कुमार पर गुस्सा इस बात को लेकर आया था कि उन्हें किसी भी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था। 

PunjabKesari
इस पर मनोज ने अपनी सफाई में कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिट करने के उद्देश्य से रखा गया था।। उस वक्त मूवी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने गुड्डी फिल्म देखने के बाद जया को शोर के लिए कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उनको ही जहन में रखकर लिखा गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि फिल्म शोर के दौरान उनका अनुभव अच्छा नहीं था। 

PunjabKesari

कहा तो यह भी जाता है कि जिस वक्त शोर फिल्म की शूटिंग चल रही तो उस समय अमिताभ बच्चन जया को डेट कर रहे थे और वह अक्सर सेट पर उनसे मिलने आते थे। इस फिल्म की रिलीज के एक साल बाद  ही दोनों की शादी हो गई थी।। इस मूवी के सेट से मनोज कुमार और बिग बी की दोस्ती की शुरुआत भी हुई थी। 

Related News