23 DECMONDAY2024 7:19:40 AM
Nari

'तिरुपति में 7 फेरे, मां श्रीदेवी के पैतृक घर में होगी मेहंदी' ऐसी होगी जाह्नवी की ड्रीम वेडिंग

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Aug, 2021 03:17 PM
'तिरुपति में 7 फेरे, मां श्रीदेवी के पैतृक घर में होगी मेहंदी' ऐसी होगी जाह्नवी की ड्रीम वेडिंग

बाॅलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। जाह्नवी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज कर रही है। वहीं अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी प्लानिंग कर ली है। जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने फैंस को बताया। तो चलिए जाह्नवी का वेडिंग प्लेन क्या है? 

PunjabKesari

जाह्नवी कहती हैं, 'मैं सिंपल और प्यारी शादी चाहती हूं जो 2 दिन में ही हो जाए। कैप्रो याच में मेरी बैचलरेट पार्टी हो और तिरुपति शादी और मयलापुर में मेहंदी और संगीत। रिसेप्शन को लेकर मुझे कोई एक्साइटमेंट नहीं है। रिसेप्शन जरूरी होता है क्या? नहीं न तो छोड़िए रिसेप्शन। शादी की डेकोरेशन ट्रेडिशनल लेकिन सिंपल होगा। मोगरा और मोमबत्तियों से डेकोरेशन होनी चाहिए और 2 दिन में पूरी शादी हो जाए।' 

PunjabKesari

जाह्नवी आगे कहती हैं, 'मेरी शादी में ब्राइड्समेड्स खुशी और अंशुला कपूर होगी। मैं कांजीवरम या पट्टू पावड़ाई साड़ी पहनूंगी जो गोल्ड की होगी। मेहंदी आउटफिट पिंक कलर का होगा और संगीत का आउटफिट येलो कलर का। मेरा पति समझदार होना चाहिए क्योंकि मैं अभी तक ऐसे किसी इंसान से नहीं मिली हूं। मेरी शादी में खुशी और पापा इमोशनल हो जाएंगे तो ऐसे में अंशुला दीदी सब संभाल सकती हैं।' 

PunjabKesari

भई, जाह्नवी की तो शादी की पूरी प्लानिंग है। अब बस लड़का मिलने की देरी है। वहीं अगर बात करें जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की तो वह जल्दी ही फिल्म 'गुड लक' जैरी में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तख्त' और 'दोस्ताना 2'  में भी दिखाई देंगी। 

Related News