22 DECSUNDAY2024 6:08:47 PM
Nari

किराए के मकान से आलिशान घर में शिफ्ट हुए जैकी श्राॅफ, किसी महल से कम नहीं अंदर का नजारा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Aug, 2021 06:22 PM
किराए के मकान से आलिशान घर में शिफ्ट हुए जैकी श्राॅफ, किसी महल से कम नहीं अंदर का नजारा

बाॅलीवुड सेलेब्स एक के बाद एक नया घर खरीद रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स नया आशियाना खरीद चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्टर जैकी श्राफ का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में जैकी श्राॅफ ने मुंबई के के सबसे मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में बेहद आलीशान घर खरीदा है। जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ शिफ्ट हो चुके हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

8 बेडरूम वाला ये घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। एक्टर के नए घर से समुंद्र की लहरों का मजा लिया जा सकता है।

PunjabKesari

इसके अलावा उनके नए आशियाने में जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं।

PunjabKesari

जिम में टाइगर और जैकी श्राॅफ के लिए वर्कआउट करने के सारे इक्यूपमेंट्स भी मौजूद है।

PunjabKesari

वहीं इस कॉम्प्लेक्स में आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया भी है।

PunjabKesari

घर के इनसाइड एरिया की दीवारों पर कलरफुल पेंटिंग देखने को मिलेगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

यहां सेलेब्स के एंजाॅय करने के लिए एक स्टारगेजिंग डेक भी है।

PunjabKesari

बता दें इससे पहले श्रॉफ परिवार कार्टर रोड की इमारत में किराए पर रहता था। दरअसल, साल 2002 में जैकी श्राॅफ की पत्नी आयशा ने 'बूम' फिल्म बनाई थी। मगर रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म लीक हो गई थी। डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म के लीक होने के चलते अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। किसी तरह फिल्म रिलीज तो हुई लेकिन बुरी तरह पिट गई। जिस वजह से श्रॉफ फैमिली को अपना बांद्रा स्थित चार बैडरूम का अर्पाटमेंट बेचना पड़ा था। 

PunjabKesari

टाइगर श्राॅफ उस समय 11 साल के थे। एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया था किएक-एक करके घर का सारा सामना बेचना पड़ा। मां का आर्टवर्क, लैम्प और वे चीजें जिन्हें देखकर मैं बड़ा हुआ, वे सब जाने लगीं। मुझे फर्श पर सोना पड़ा। हालांकि टाइगर ने मां आयशा श्राॅफ से वादा किया कि वह उनके घर को वापस दिलाकर रहेंगे। मगर उनके परिवार ने वहीं रहने का फैसला किया और नया घर नहीं खरीदा।

Related News